Funny Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी होता है. हंसने से हमारा मानसिक संतुलन ठीक रहता है. चिकित्सकों की मानें तो यदि आप रोज हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आपके भीतर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होता है. लेकिन हमे हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह आ ही नहीं सकती है. हंसने की इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी.
स्टूडेंट- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
स्टूडेंट की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.


2. जज- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द क्या थे?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है संगीता?
जज- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रंजना है..
पूरा कोर्ट खामोश..


3. सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब- क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?


4. पत्नी- मैं रोज पूजा करती हूं, काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये..
पति- एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले, फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या
तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे.


5. संता साइकिल से जा रहा था, अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता थे..
संता- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी, अब क्या घंटी अलग से मारूं..



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)