Majdar Chutkule: स्वास्थ के लिहाज से हंसना बहुत जरूरी होता है. हंसने से हमरा मानसिक तनाव दूर होता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टीटी ने संता को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटी- टिकट दिखा, 
संता- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटी- क्या सबूत है कि तु ट्रेन से नहीं आया? 
संता- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.


2. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था..
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.


3. गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
संता जी सर- टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं.


4. संता- ये समझदार पत्नियां कैसी होती हैं?
बंता- समझदार पत्नी वही होती है जोअपने पति का खर्चा करवाकर
उसकी हालत ऐसी कर दे कि वो दूसरी औरत के बारे में सोचना ही छोड़ दे!


5. टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे.
बच्चे- नहीं पीएंगे.
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
बच्चे- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)