Viral Jokes in Hindi: सेहत को सही रखने के लिए हमे मानसिक तनाव दूर करना बहुत जरूरी होता है. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सबसे आसान उपाय है हंसना, लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह का कोई हंस नहीं सकता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर गदगद हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


. संता के जवाब सुनकर टीचर हुए परेशान
टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या कहते हैं?
संता- बंदर...
टीचर- किताब से देख कर बताया है ना?
संता- नहीं, मैंने तो आपको देख कर बताया है।


. लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो.
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा


. संता- क्या हुआ राज तुम उदास क्यों बैठे हो?
बंता- भाई अब क्या बताऊं, आपकी भाभी ने नाक कटवा दी.
संता- वो कैसे? 
बंता- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कराण थोड़ा लेट हो गए. 
संता- इसमें क्या नाक कटवा दी?
बंता- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पतिदेव टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई. अब मैं किस-किस को समझाऊं.


. मोनू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था.
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले.
उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है, योर पासवर्ड इज इनकरेक्ट


. स्टूडेंट से टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? 
स्टूडेंट-10 रात्रि 
टीचर- 10 कैसे बताओ ? 
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि 
टीचर कोमा में है अब तक.


. लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं...?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे..


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)