भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने दोपहर के वक्त एक बार फिर नया अलर्ट जारी किया है. एक संभाग सहित प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में शाम के वक्त मौसम बदलेगा और तेज बारिश होने के पूरे आसार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में शाम के वक्त बारिश के आसार 
मौसम विभाग ने जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है उन जिलों में शहडोल संभाग के जिलो के अलावा सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिलो में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में आगामी दो दिन तक मौसम जस का तस बने रहने की उम्मीद है. 


नर्मदापुरम में भी ऑरेंज अलर्ट जारी 
इसके अलावा मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलो में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी किया है. भोपाल संभाग के जिलों के साथ खंडवा, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलो में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 


कल भी रातभर तेज बारिश 
बता दें कि राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में कल भी रातभर तेज बारिश हुई है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में आज भी अति बारिश की संभावना है.  48 घंटे बाद फिर मौसम के बदलने के आसार है, इसलिए बारिश को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने का समय है.