17 December Ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का भी विश्लेषण किया जाता है. हिंदू धर्म में राशियों का काफी ज्यादा महत्व होता है, राशि के हिसाब से लोग अपना काम करते हैं, आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. ज्योतिष में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. किन राशियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसे सावधान रहने की जरूरत है, आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का हाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. किसी की कही हुई बात आपको बुरी लग सकती है. आपको कोई सरकारी टेंडर मिल सकता है. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं.


वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए परेशानियों से भरा हो सकता है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी किसी से शेयर न करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.


मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सोच-समझकर काम करने का रहेगा. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिससे आप खुश रहेंगे.


कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए कारोबार के लिहाज से अच्छा रहने वाला है. आपके परिवार में किसी शुभ कार्य के आयोजन से माहौल खुशनुमा रहेगा.


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने वाला रहेगा. आपका कोई सहकर्मी आपके काम में आपका पूरा साथ देगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.


कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए धन-संपत्ति में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप घर में किसी शुभ कार्य की योजना बना सकते हैं. आप अपने काम में अपने पिता से कुछ मदद ले सकते हैं.


तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कड़ी मेहनत करने वाला रहेगा. आपका अपने किसी मित्र से झगड़ा होने की संभावना है, इसलिए बेहतर होगा कि आप दूरी बनाकर रखें.


वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत ही फलदायी रहने वाला है. आपको अपने किसी सहकर्मी से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज आपके परिवार में कोई उत्सव हो सकता है. 


धनु राशि
आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. आपको सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. आप अपने घर की साफ-सफाई और रख-रखाव पर पूरा ध्यान देंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.


मकर राशि
आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपकी कुछ पुरानी परेशानियां फिर से उभर सकती हैं. आपके परिवार में कोई समस्या फिर से उभर सकती है, जिससे आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं.


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपके परिवार के लोग भी आपके काम में हुई प्रगति से खुश होंगे.


मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है.धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रूचि रहेगी. आपको अपने ज्ञान पर ध्यान केन्द्रित करके काम करना होगा. अगर आप किसी काम में जल्दबाजी दिखाएंगे तो परेशानी हो सकती है.