MP में मूसलाधार बारिश की चेतावनी; सिंगरौली, सीधी में गिरेगा पानी, यहां ऑरेंज, येलो अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर आज भी देखा जाएगा. मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं. लोगों का रहन- सहन, जन- जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. कई जगह पर बाढ़ की भी स्थिति देखी जा रही है. विभाग ने आज भी सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, मैहर साथ ही दक्षिणी रीवा, पूर्वी उमरिया, उत्तरी मंडला, उत्तरी डिंडोरी, पूर्वोत्तर बालाघाट में जमकर बारिश होगी. साथ ही साथ यहां पर बिजली चमकने और कड़कने की भी संभावना है.
इसके अलावा येलो अलर्ट को दो कैटेगरी में रखा है एक में भारी वर्षा और एक में बिजली गरज चमक व आंधी तूफान की चेतावनीं है, भारी बारिश में 9 जिले है जिसमें सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, शामिल हैं वहीं दूसरी कैटेगरी जिसमें बिजली गरज चमक आंधी तुफान की चेतावनी है उसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी व अन्य शामिल हैं.
बारिश का रौद्र रूप
बीते दिन ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बारिश ने रौद्र रूप ले लिया था. करीब 40 घंटों तक लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए थे. बाढ़ के कारण क्षेत्र के करीब 105 गांव पूरी तरह डूब गए थे. 80 से ज्यादा पुल और पुलिया के ऊपर भी पानी भर गया था. अब तक क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1500 से ज्यादा फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया था. बाढ़ के हालात और मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद 47 गावों में अलर्ट जारी किया गया था. भिंड में सिंध नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, मेहगांव में कई गांव के गांव पूरी तरह से खाली कराए गए हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!