Today Weather Update: MP में इंदौर-सागर समेत इन जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून
MP Today Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां बढ़ गई हैं.
Weather Update Today: मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते कई शहरों में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इंदौर, बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर और सिवनी में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्यप्रदेश में बुधवार को ग्वालियर सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, छतरपुर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून के प्रवेश के बाद करीब 15 दिन में यह मध्य प्रदेश में प्रवेश कर सकता है. ऐसे में प्रदेशवासियों को जल्द ही लू और भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: धनु और कुंभ राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, इन्हें रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल
छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम ?
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में राज्य में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है. रायपुर में धूप-छांव रहेगी. शाम ढलते ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. रायपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.