मध्य प्रदेश के इस जिले से भी गुजरती है कर्क रेखा, ASI के सर्वे में मिले निशान
Tropic of Cancer: मध्य प्रदेश में अब कर्क रेखा वाले जिलों की संख्या बढने वाली है, क्योंकि प्रदेश के एक और जिले में कर्क रेखा गुजरने की पुष्टि हो गई है.
मध्य प्रदेश में कर्क रेखा अब तक 14 जिलों से होकर गुजरती है, लेकिन अब इसमें एक और जिला जुड़ने वाला है, क्योंकि मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में आने वाले दमोह जिले से भी कर्क रेखा गुजरती है, एएसआई के सर्वे में भी इस बात का खुलासा हुआ है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ब्यूरो की टीम ने सर्वे कर दमोह जिले से कर्क रेखा के गुजरने की पुष्टि की है और अब जिले के दो स्थान कर्क रेखा स्थल के रूप में विकसित होंगे.
दमोह में दो स्थान होंगे चिंन्हित
दरअसल, लंबे समय से यह बात सामनें आ रही थी कि दमोह जिले से कर्क रेखा होकर गुजरती है, इस जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण ब्यूरों यानी एएसआई को सर्वे के लिए पत्र लिखा गया. जिसके बाद एएसआई ने एक सर्वे दल दमोह भेजा और जिले के तेंदूखेड़ा इलाके में आने वाले पिंडरई और बगदरी गांव में सर्वे किया गया, जहां दोनों गांवों में सर्वे टीम को कर्क रेखा के गुजरने के प्रमाण मिले हैं. अब इन दोनों जगहों को कर्क रेखा के प्वॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा. दोनों स्थानों को चिन्हिंत कर लिया गया है.
पर्यटक के रूप में विकसित होंगे दोनों गांव
एएसआई और दमोह जिला प्रशासन मिलकर इन जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा, ताकि दूर दूर से पर्यटक यहां आकर आनंद लें सके. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयास अन्य जिलों में भी किए जा सकते हैं, जहां कर्क रेखा गुजरती है. हालांकि अभी सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है सर्वे 10 दिसंबर तक चलना है. वहीं अब दमोह जिला प्रशासन जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों से भी बात करेगा. वहीं दमोह जिले में से कर्क रेखा का गुजरना जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नए साल पर महाकाल दर्शन के लिए 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक नहीं होगी बुकिंग
मध्य प्रदेश के 14 जिलों से गुजरती है कर्क रेखा
बता दें कि कर्क रेखा मध्य प्रदेश के 14 जिलों से गुजरती है, जिसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, उमरिया, और शहडोल शामिल है, जबकि अब इस लिस्ट में दमोह का नाम भी शामिल हो जाएगा. विदिशा जिले में जहां से कर्क रेखा गुजरती है वहां पर एक बोर्ड भी लगा हुआ है. कर्क रेखा मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा है.
क्या है कर्क रेखा
दरअसल, कर्क रेखा पृथ्वी पर एक काल्पनिक रेखा है, जिसका भूमध्य रेखा से 23.5° उत्तर में है और यह रेखा उत्तरी गोलार्द्ध में मौजूद है. बताया जाता है कि 21 जून को सूर्य कर्क रेखा पर सीधे सिर के ऊपर होता है. भारत में कर्क रेखा कुल 8 राज्यों से गुजरती है, जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम शामिल है.
ये भी पढ़ेंः कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को दी अयोध्या जाने की सलाह, 'रामजी बड़े दयालु हैं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!