सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में भूपेश बघेल के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. सिंहदेव ने कहा कि ये भाजपा और दूसरी पार्टियों को तय करना है कि उनके पास फेस कौन है. हालांकि उनका दर्द सीएम पद को लेकर फिर छलका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीएस सिंह देव ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त कोई चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि रमन सिंह बीजेपी के स्थापित चेहरा हैं, कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस को मौका दिया और बड़े बहुमत से साथ जीत दिलाई. 


शराबबंदी करना मुश्किल- टीएस सिंहदेव
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर काफी राजनीति हो रही है. बीते दिनों ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि  प्रदेश में शराब बंदी से पहले शराब पीने वाले पीना बंद करे. वहीं आज जब टीएस सिंहदेव से शराबबंदी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शराबबंदी करना फिलहाल मुश्किल है.


टीएस सिंहदेव का छलका दर्द
सीएम पद को लेकर टीएस सिंह देव का दर्द फिर छलका है. दरअसल दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मोबाइल पर बात की है. बातचीत के दौरान टीएस सिंह देव ने बड़ी बात करते हुए कहा कि आप लोगों को न्याय मुख्यमंत्री से मिल पायेगा. हम लोग खुद ही किनारे में है, आप लोग भी जानते है. हम लोग आपकी बात मुख्यमंत्री जी तक रख सकते हैं, इससे ज्यादा मेरी हैसियत नहीं है. बता दें कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बंगले का घेराव करने पहुंचे थे.


TS Singh Deo ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल हुई तेज


शुक्रवार हुई सोनिया गांधी से मुलाकात
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने हैं और ऐसे में प्रदेश के कई दिग्गज नेता लगातार ही दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. इस बीच टीएस सिंह देव ने कल यानी शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. लेकिन आज मुलाकात के बाद अचानक टीएस सिंह देव का भूपेश बघेल को सीएम फेस कहना इस बात की गवाही दे रहा है कि सीएम भूपेश बघेल शीर्ष नेतृत्व की पहली पसंद है.


ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला फेल
छ्त्तीसगढ़ में  साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद ही मुख्यमंत्री के के रूप में दो बड़े चेहरे सामने आये थे. जिसमें भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव थे. लेकिन बाजी बघेल ने मारी वहीं उस समय ऐसा कहा गया कि प्रदेश में ढाई-ढाई साल का  फॉर्मूला  कांग्रेस लाएगी. यानी ढाई साल बघेल और ढाई साल टीएस सिंहदेव हालांकि ऐसा हुआ नहीं. जिसे लेकर खींचतान भी देखने को मिली. लगातार टीएस सिंहदेव के बयान भी सुर्खियों में रहे.


युवाओं के लिए पीछे हट जाउंगा
नवंबर 2022 के महीने में छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज़ पर यूथ कांग्रेस ने ''भारत जोड़ो, यूथ जोड़ो'' कार्यक्रम हुआ था. इसमें  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर मेरे बराबर कोई युवा खड़ा हो जाएगा तो मुझे पीछे हटने में बहुत ख़ुशी होगी. इसके अलावा चुनाव लड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. इस बार वैसा मन नहीं है, जैसा हर बार होता था. 


कांग्रेस अधिवेशन में दिया था बड़ा बयान
हालांकि टीएस सिंहदेव अपने बयान लगातार ही बदलते रहते हैं. गौरलतब है कि रायपुर में फरवरी में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा था कि हर कोई सीएम बनना चाहता है. मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था. मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा. अब आगामी चुनाव से पहले टीएस सिंहदेव के भूपेश बघेल के सीएम फेस वाले बयान से लगता है कि इतने सालों में दोनों के संबंधों में आई कड़वाहट अब मिठास में बदलने लगी है.