U-19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, सचिन और उदय की जोड़ी ने किया चमत्कार
U-19 World Cup Final: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री मार ली है.सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने 171 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप कर टीम को जिताया.
U-19 World Cup Final: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री मार ली है. अब इंडिया वर्ल्ड कप जीत से बस एक कदम दूर है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मेजबान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी है. आपको बता दें कि भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है.
आपको बता दें कि टॉस हारकर अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था. लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 32 रनों पर टीम ने 4 विकेट गवा दिए.
सचिन और उदय ने जिताया
कम रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने पांचवें विकेट के लिए 187 गेंदों पर 171 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. हालांकि सचिन अपना शतक चूक गए और 96 रनों पर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं कप्तान ने 124 गेंद पर 81 रनों की टिकाऊ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
फाइनल में पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. इस खिताबी मकुाबले में भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को 8 फरवरी को मैच खेला जाएगा.
भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं. जबकि 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना भी करना पड़ा है. वहीं 9वीं बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. वहीं अफ्रीका को इस पार चौथी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन उसने ये मौका गवां दिया.