असम की युवती से परेशान पूरा परिवार! लाइव वीडियो बनाकर 3 सदस्यों ने खाया जहर, जानिए मामला
उज्जैन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि पूरा परिवार ही एक युवती से काफी परेशान है, इस वजह से उन्होंने ये आत्महत्या करने का मन बनाया. परिवार के सदस्यों ने बकायदा इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: उज्जैन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि पूरा परिवार ही एक युवती से काफी परेशान है, इस वजह से उन्होंने ये आत्महत्या करने का मन बनाया. परिवार के सदस्यों ने बकायदा इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. अब सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने कहा है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
एक ही परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर
दरअसल प्रेमिका रिमझिम नामक युवती जो कि असम की निवासी है. उससे परेशान होकर विवाद के बाद युवक आशी खान, उसकी पत्नी इंशा खान और मां परवीन ने जहर खा लिया. लगभग 8 महीने से वो युवक को ब्लैकमेल कर रही थी. युवक ने प्रेमिका युवती रिमझिम पर गम्भीर आरोप लगाया है.
Indian army Accident: नार्थ सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, सेना के 16 जवान शहीद
लाखों रुपये की मांग कर रही
बता दें कि रिमझिम ने इससे पहले मुम्बई और उज्जैन में युवक पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करा चुकी है. वहीं परिवार ने युवती पर आरोप लगाया कि युवती ने छुटकारा पाने के लिए दो बार डेढ़-डेढ़ लाख ले चुकी है. अब वो 5 लाख रुपये की मांग रही है. हमारी स्तिथि नहीं है कि हम इतने रुपये उसे दे सके इसलिए यह कदम उठाया है.
उज्जैन में करवाया पहले केस
इस पूरे मामले में ये बात भी निकल कर सामने आई है कि युवक के खिलाफ पूर्व में थाना माधवनगर और थाना खाराकुआं, थाना नानाखेड़ा व थाना महाकल में युवती शिकायत कर चुकी है. थाना नानाखेड़ा पुलिस ने डेढ़ माह पहले युवती की शिकायत पर 376 में युवक आशी खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था. उसके बाद इंदौर हाईकोर्ट से युवती ने ही युवक के लिए एफिडेविट देकर जमानत करवा दी थी. युवती खुद को प्रेग्नेंट बता रही है और उसने प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट भी दिखाई है. युवती और युवक के संबंध बनाते वक्त के कुछ अश्लील वीडियो भी सामने आए हैं.
अस्पताल में चल रहा इलाज
अब परिवार ने परेशान होकर युवक सहित तीनों सदस्यों ने जहर खाया और तीनो का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि युवती पोर्न फिल्मों की एक्ट्रेस है हालांकि युवती ने पूर्व में अलग अलग थानों में दर्ज करवाई शिकायत में खुद को एयर होस्टेस बताया था. सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और इस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द खुलासा करेंगे. फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. युवक शादीशुदा है. जिसकी हाल ही में मई माह में शादी हुई थी.