Ujjain Missing Girl: मध्य प्रदेश (Ujjain News)के उज्जैन शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमल कॉलोनी में 4 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते हुए दोपहर को अचानक गायब हो गई थी. काफी ढूंढ़ने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने अपहरण की शिकायत थाने पर दर्ज करवाई थी. बच्ची का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद पुलिस (Ujjain Police) ने तलाश शुरु की तो बच्ची मृत अवस्था में पाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाई गई मृत 
बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरु की थी, इसी दौरान पुलिस डायल 100 के ड्राइवर ने नाले के पास एक बच्ची को मृत अवस्था में देखा.  इसकी सूचना उसने विभाग के अधिकारियों को दिया, अधिकारियों के माध्यम से ये बात परिजनों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव की पहचान की.


हिरासत में लिए गए लोग
घटना के बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस टीम ने 3 - 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जानकारी मिली है कि कुछ तंत्र मंत्र का भी चक्कर पूछताछ के बाद पता चला है. हालांकि अभी पूछताछ जारी है. अब देखने वाली बात होगी की पुलिस टीम क्या खुलासा करती है.


अचानक हुई थी गायब
मृत बच्ची शहर के कमल कॉलोनी निवासी केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की है. यह बच्ची 4 साल की है. जब बच्ची गायब हुई उस दौरान बच्ची की माँ घर में ही काम कर रही थी. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बच्ची को CCTV में देखा गया था उसके बाद से ही वो गायब थी. घर वाले और आसपास के लोगों ने सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर बच्ची के फोटो भेज दिए थे. 


लेकिन घटना के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद मासूम बच्ची नहीं मिली इसके बाद उसका शव बरामद किया गया. बता दें कि बच्ची के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है कहा जा रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है.