MP Seat Analysis: क्या महाकाल की नगरी में फिर वापसी कर पाएगी BJP? या 2023 में होगा कांग्रेस का दबदबा?
MP election 2023: उज्जैन की सात विधानसभा सीट- महिदपुर, तराना, घटिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बड़नगर और नागदा-खचरोद में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समीकरण क्या है देखें एक नजर में-
Ujjain Assembly Election 2023: उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीट महिदपुर, तराना, घटिया, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बड़नगर और नागदा-खचरोद पर इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक रहेगा. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सातों सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हुई और सात में चार पर कांग्रेस ने कब्जा किया, जबकि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर BJP का कब्जा था. 2018 में हुए चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया. कांग्रेस कड़ी टक्कर देते हुए BJP पर हावी हो गई. आइए 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ें देखते हैं-
वर्तमान स्थिति (2018)
जिले की सातों विधानसभा सीटों की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो-
महिदपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में BJP बहादुर सिंह चौहान विधायक हैं.
तराना सीट जो कि SC के लिए रिजर्व है, वहां से कांग्रेस के महेश परमार विधायक हैं.
घटिया विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के रामलाल मालवीय विधायक हैं. उन्होंने BJP प्रत्याशी अजीत प्रेमचंद गुड्डू को शिकस्त दी थी.
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से BJP के पारसचंद जैन मालवीय विधायक हैं, जिन्होंने कांग्रेस के महंत राजेंद्र भारती को हराया था.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से BJP के डॉ. मोहन यादव विधायक हैं, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र वशिष्ठ को हराया था.
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के मुरली मोरवाल BJP प्रत्याशी संजय शर्मा को हराकर 2018 विधानसभा चुनाव जीत गए.
नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिलीप गुर्जर ने BJP प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को हरा दिया.
देखें साल 2018 के वोट के आंकड़ें
साल 2018 के मुताबिक देखते हैं कि किस विधानसभा सीट में कुल कितने मतदाता हैं-
महिदपुर विधानसभा सीट पर 193813 वोटर्स हैं.
तराना सीट पर 174462 मतदाता हैं.
घटिया विधानसभा सीट से 204796 वोटर्स हैं.
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 217983 वोटर्स हैं.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर 243747 मतदाता हैं.
बड़नगर विधानसभा में 187833 वोटर्स हैं.
नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में 204804 वोटर्स हैं.
देखें साल 2018 का वोट शेयर
साल 2018 में महिदपुर विधानसभा सीट पर BJP के खाते में 70241 वोट आए थे, जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी IND के खाते में 55052 वोट गिरे.
तराना सीट पर BJP को 65569 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 67778 वोट मिले.
घटिया विधानसभा सीट से BJP को 75011 और कांग्रेस को 79639 वोट मिले.
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 77271 वोट BJP को मिले और कांग्रेस के खाते में 51547 वोट आए.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से BJP के खाते में 78178 और कांग्रेस के खाते में 59218 वोट आए.
बड़नगर विधानसभा से 71421 वोट BJP को मिले और कांग्रेस को 76802 वोट मिले.
नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में BJP को 78706 वोट और कांग्रेस को 83823 वोट मिले.
जानें 2018 के आंकड़े
महिदपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में BJP के बहादुर सिंह चौहान विधायक हैं. उन्होंने 9.80% वोट से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश जैन बॉस को हराया था.
तराना सीट पर कांग्रेस के महेश परमार ने BJP के अनिल फिरोजिया को 1.60% मतों से हराया.
घटिया विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के रामलाल मालवीय विधायक हैं. उन्होंने BJP प्रत्याशी अजीत प्रेमचंद गुड्डू को 2.86% वोट से शिकस्त दी थी.
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से BJP के पारसचंद जैन मालवीय विधायक हैं, जिन्होंने कांग्रेस के महंत राजेंद्र भारती को 17.65% वोट से हराया था.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से BJP के डॉ. मोहन यादव विधायक हैं, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र वशिष्ठ को 11.47% वोट से हराया था.
बड़नगर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के मुरली मोरवाल ने BJP प्रत्याशी संजय शर्मा को 3.49% वोट से हराकर 2018 विधानसभा चुनाव जीता था.
नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दिलीप गुर्जर ने BJP प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को 3.07% वोट से हरा दिया था.
देखें 2013 के आंकड़े
साल 2013 में BJP ने जिले की सभी सातों सीट पर कब्जा किया था-
महिदपुर विधानसभा सीट पर साल 2013 में BJP के बहादुर सिंह चौहान ने निर्दिलीय दिनेश जैन बॉस को हरा दिया था.
तराना सीट पर भाजपा के अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस के राजेंद्र राधाकिशन मालवीय को हराया था.
घटिया विधानसभा सीट से BJP के सतीश मालवीय ने कांग्रेस के रामलाल मालवीय को हराया था.
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में BJP के पारसचंद जैन ने कांग्रेस के विवेक जगदीश यादव को शिकस्त दी.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट में डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस के जयसिंह डरबर को हराया था.
बड़नगर विधानसभा में BJP के मुकेश पंड्या ने कांग्रेस के महेश पटेल को हराया था.
नागदा-खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में BJP दिलीप सिंह शेखावत ने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को शिकस्त दी.
देखें 2008 के आंकडे़
महिदपुर विधानसभा सीट पर साल 2008 में कांग्रेस की डॉ. कल्पना पारुलेकर ने जीत दर्ज की थी.
तराना सीट पर BJP के रोडमल राठौर ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को हराते हुए जीत दर्ज की थी.
घटिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रामलाल मालवीय ने BJP के डॉ. प्रभुलाल जटवा को हराया था.
उज्जैन उत्तर विधानसभा में BJP के पारस जैन ने कांग्रेस के डॉ. बटुशंकर जोशी को हराया था.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से BJP शिवनारायण जागीरदार ने निर्दलीय जयसिंह डरबर को हराया था.
बड़नगर विधानसभा में BJP प्रत्याशी शांतिलाल धबाई ने कांग्रेस के मुरली मोरवाल को शिकस्त दी थी.
नागदा-खाचरोद में कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर ने BJP प्रत्याशी दिलीप सिंह शेखावत को हराया था.
देखें 2003 के आंकड़े
महिदपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी बहादुर सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के प्रताप सिंह गुर 'बब्बू' हार गए.
तराना सीट पर BJP के डॉ. नारायण परमार ने जीत दर्ज की,जबकि कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय हार गए थे.
घटिया विधानसभा सीट से BJP के डॉ. नारायण परमार ने कांग्रेस के रामलाल मालवीय को हरा दिया था.
उज्जैन उत्तर विधानसभा से BJP के पारस जैन ने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हरा दिया था.
उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर BJP के शिवनारायण जगीरदार ने कांग्रेस की प्रीती भार्गव को हरा दिया.
बड़नगर विधानसभा में BJP कि शांतिलाल धबाई ने कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह सिसोदिया को हरा दिया था.
नागदा-खाचरोद विधानसभा में कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर ने BJP के लाल सिंह रणावत को हराया था.
उज्जैन की सातों विधानसभा सीट पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. साल 2013 में BJP ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए सभी सीटों पर अपना कब्जा कर लिया था, लेकिन 2018 के चुनाव में जनता सात में से चार सीटों पर BJP को नकार दिया था. वहीं साल 2003 में सात में से 6 सीटों पर BJP काबिज थी. ऐसे में इस बार देखना होगा कि क्या BJP फिर वापसी कर पाएगी या फिर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहेगा.