बाबा महाकाल की नगरी में सावन माह की तैयारियां शुरू, नगर भ्रमण पर निकलेंगे उज्जैन के राजा
बाबा महाकाल की नगरी में सावन की तैयारी शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा सवारी मार्ग का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया गया.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैनः हिंदूओं का पवित्र महीना सावन शुरू होने में कुछ ही दिन रह गया है. उज्जैन के बाबा महाकाल हर साल सावन और भादौ माह में भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक रहेगा. ऐसे में हर सोमवार को बाबा महाकाल नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. बाबा महाकाल के नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एस.पी व अन्य अधिकारियों ने सवारी मार्ग का पैदल भ्रमण किया.
बता दें कि 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. उज्जैन अवंतिका बाबा महाकाल की नगरी है और प्रत्येक वर्ष सावन और भादौ माह में बाबा महाकाल का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं तांता लगा रहता है. वहीं इस दौरान बाबा महाकाल हर सोमवार को नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं. बाबा महाकाल के नगर भ्रणण के तैयारियों का जायजा लेने सवारी मार्ग पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल व अन्य अधिकारी निकले.
जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मार्ग के सौन्द्रियकरण करने से लेकर मार्ग में आने वाली हर एक बाधा के निराकरण हेतु जिम्मेवार विभागों को आदेशित किया है जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके.
दरअसल विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में 14 जुलाई गुरुवार से सावन माह की शुरुआत होते ही मंदिर आम दिनों के मुकाबले श्रद्धालुओं का तांता अत्यधिक संख्या में नजर आने वाला है. बाबा महाकाल के नगर भ्रमण के दौरान प्रत्येक सोमवार को अत्यधिक भीड़ लगती है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और तैयारियों का जायजा लिया है. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मार्ग में यदि कोई बिजली के तार लटक रहे हैं या कोई अतिक्रमण है मार्ग का सुंदरीकरण कैसे किया जाए बारिश में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए तैयारियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः LIVE: जानिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरें…एक ही क्लिक में देखें लेटेस्ट अपडेट
LIVE TV