उमा भारती का फर्जी वीडियो बनाने वाला Youtuber गिरफ्तार, इस वजह से किया था ऐसा
Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का फर्जी वीडियो बनाने वाले यू-ट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिन पहले ही पूर्व सीएम के सचिव ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सचिव ने कुछ दिन पहले पूर्व सीएम उमा भारती का फर्जी वीडियो वायरल होने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच में जुटा था. जहां पुलिस ने उमा भारती का फर्जी वीडियो बनाने वाले यू-ट्यूबर को मध्य प्रदेश के हरदा जिले से गिरफ्तार किया है, हालांकि वह रहने वाला खंडवा जिले का है. बताया जा रहा है कि इस यू-ट्यूबर ने कई और भी फर्जी वीडियो बनाए हैं.
हरदा के खिरकिया से हुआ गिरफ्तार
उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बना कर वायरल करने वाले यूट्यूबर को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरदा जिले के खिरकिया के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 300 के आसपास फर्जी वीडियो मिले हैं, आरोपी पड़ोसी जिले खंडवा के एक गांव का निवासी है, जिसका नाम शाकिर खान उर्फ पाजी पिता नूर मोहम्मद जिला खंडवा तहसील कल्लोद में आने वाले लाहाडपुर पंचायत का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले 6 महीने से फर्जी वीडियो बनाकर लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः MP में हाथियों की मौत पर केंद्र सरकार भी सख्त, PMO ने मांगी रिपोर्ट, बनाए 6 विशेष दल
पैसे के लिए बनाता था फर्जी वीडियो
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर पैसे के लिए फर्जी वीडियो बनाता था, उसने पूर्व सीएम उमा भारती और आईपीएस अधिकारी डी रूपा का फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें डी रूपा उमा भारती को गिरफ्तार करते दिखाया था. इसी तरह के और भी फर्जी वीडियो बनाकर उसके खाते में 9 हजार रुपए भी आए थे. क्योंकि इन वीडियो पर उसे लाइक और व्यू मिलते हैं, जिससे उसकी कमाई होती है. इसलिए उसने इस तरह के वीडियो बनाए थे.
बता दें कि कुछ दिन पहले उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच में एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया था कि इस वीडियो में जो भी कंटेट दिखाया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है और उमा भारती की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले में एक्टिव हो गया था.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2024: MP में भी मनाया जाएगा छठ पूजा महापर्व, भोपाल में घाट हुए तैयार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!