भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन उमा भारती बोलीं- राहुल गांधी को मोदी और शाह को सैल्यूट करके वापस लौटना चाहिए...
भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई यात्रा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में औपचारिक तौर पर खत्म कर दी जाएगी.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई यात्रा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में औपचारिक तौर पर खत्म कर दी जाएगी. कल यानी रविवार को राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक (Rahul gandhi lal chowk) पर बहन प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के साथ तिंरगा फहराया था. इसे लेकर अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने राहुल और भारत के पूर्व और पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahr Lal nehru) पर हमला बोला है.
उमा भारती ने किया ट्वीट
कश्मीर में कश्मीर में राहुल के झंडा वंदन पर उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि अब तो राहुल गांधी को मोदी जी और अमित शाह को सैल्यूट कर के ही वापस लौटना चाहिये था. अकेले राहुल गांधी क्या ? अब तो पूरे जम्मू कश्मीर में वहां के नागरिक 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराते है. 370 हट चुकी है. राहुल गांधी के दादा नेहरू जी की ग़लतियों का हम साहस से निराकरण कर चुके है.
मुरली मनोहर जोशी ने भी फहराया था तिरंगा
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि लाल चौक पर किसी विपक्षी नेता ने तिरंगा फहराया हो. इससे पहले बीजेपी के तत्काली अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने भी 1992 में 26 जनवरी को तलाल चौक पर तिरंगा फराया था. तब मुरली मनोहर जोशी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकाली थी. इस दौरान नरेंद्र मोदी बीजेपी के महासचिव थे.
कल राहुल ने फहराया था तिरंगा
बता दें कि कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक (shrinagar lal chouk) पर तिरंगा फहराया था. इस मौके पर उनके साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) भी मौजूद थीं. इस दौरान भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. पूरे इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील किया गया था. राहुल गांधी 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची है.