Jablapur Flyover Collapse Update: जबलपुर में शनिवार को एक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाई ओवर का मलबा ढह गया. इस दौरान पुल के नीचे नाले की खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत भी हो गई है, जबकि 6 घायलों का इलाज जारी है. हादसा मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवाजी चौक पर हुआ हादसा
सीएसपी रितेश कुमार सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मदन महल स्टेशन के पास शिवाजी चौक पर नाले की शटरिंग का काम जाकी है. इस दौरान अचानक ही मलबा गिर जाने से 7 मजदूर दब गए. 7 मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है. 6 घायल मजदूरों का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. 



जांच में जुटी पुलिस
हादसे में निर्माण एजेंसी की लापरवाही की बात सामने आ रही है.बताया जा रहा है कि चेंबर निर्माण के दौरान कंपनी ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे. मजदूर बिना हेलमेट और जैकेट के काम करने के लिए उतरे थे. वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. ऐसे में पुलिस हादसे के कारण को जानने में जुट गई है.