यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंच गया है, जिसे यहां जलाया जाना है, लेकिन यहां कचरा पहुंचने के साथ ही विरोध तेज हो गया है. कचरा जलाने के विरोध में गुरुवार  सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. जहां पहले मामला शांत हो गया था, लेकिन बाद में दोबारा से प्रदर्शन शुरू हो गया और इस बार प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. जहां दो प्रदर्शकारियों ने खुद को ही पेट्रोल डालकर आग लगाली, जिससे लोग भड़क गए. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही दोनों की आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस घटना के बाद पीथमपुर में अलग-अलग जगहों पर लोग इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों की स्थिति गंभीर 


यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने के विरोध में आत्मदाह करने वाले दो युवकों की जानकारी भी सामने आ गई है. दोनों का नाम राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल है, जो पीथमपुर के रहने वाले हैं, दोनों ने आत्मदाह की कोशिश की थी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए थे, दोनों को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.  


 


आत्मदाह की कोशिश पर CM मोहन यादव ने क्या कहा 


यूनियन कार्बाइट कचरे को लेकर आत्मदाह पर सीएम डॉ मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा हमारे यहां किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. जो जगह सुप्रीम कोर्ट ने बताई वह मापदंड के हिसाब से है. वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निष्पादन सरकार कर रही है. हम सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. अपील है, कोई गलत कदम ना उठाये, कोई गलत अफवाह फैलता है तो उस पर ना जाएं.  सरकार को सभी का ख्याल है. कांग्रेस के लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करते हैं.


पीथमपुर में कचरा जलाने का विरोध 


दरअसल, यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का शहर वाले विरोध कर रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है इससे वातावरण दूषित होगा जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ेगा, जबकि इस कचरे को यहां जलाए जाने से लोगों में डर का माहौल भी बन रहा है. पीथमपुर के लोगों का कहना है कि इस कचरे को कही और ले जाकर जलाया जाए. इसी मांग को लेकर शहर के अलग-अलग संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को शहर को बंद रखने का आह्वान किया गया था, जिसके बाद मामला गर्माता जा रहा है. पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली जाकर जंतर-मंतर पर भी धरना किया है. 


कांग्रेस ने भी जताया विरोध 


इस मामले का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन मिलकर इस कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर आगे बात करने की बात कही है. वहीं बीजेपी ने लोगों को समझाने की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी थी, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके और सुप्रीम कोर्ट के आदेश और वैज्ञानिक रिपोर्ट्स के साथ-साथ परीक्षण के नतीजों की जानकारी भी दी है, जबकि सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले में  प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. लेकिन फिलहाल शहर में यह मामला गर्मा गया है. 


ये भी पढ़ेंः Madhya Pradesh: भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे पर जनता में डर, नेता धरने पर.. ये हैं 10 बड़े सवाल और उनके जवाब


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!