मनोज गोस्वामी/दतिया: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) और उनकी पत्नी कंचन गडकरी (Kanchan Gadkari) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) आज दतिया के श्री पीतांबरा देवी मंदिर (Shri Pitambara Devi Temple in Datia) पहुंचे. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और तोमर का स्वागत किया. बता दें कि नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर श्री पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और वंखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया. बता दें कि आज गडकरी ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने के लिए आए थे और वो पूर्व में भी कई बार मां पीतांबरा देवी मंदिर आ चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर में 1,128 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में 1,128 करोड़ रुपए की लागत वाली 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने ट्वीट किया, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से मध्य प्रदेश की प्रगति को नई गति देते हुए आज ग्वालियर में 1,128 करोड़ रुपये की लागत वाली और 222 किमी कुल लंबाई की 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan जी,केंद्रीय मंत्री श्री Narendra Singh Tomar जी,श्री  Jyotiraditya M. Scindia जी, मध्य प्रदेश के मंत्रीगण तथा सभी सांसद-विधायक, अधिकारी और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.



उन्होंने आगे लिखा,राजमार्गों के नेटवर्क को जोड़ने में मध्य प्रदेश के भौगोलिक महत्व को समझते हुए कार्यान्वित इन परियोजनाओं से आवागमन सुगम होगा,ईंधन की बचत होगी. इलेक्ट्रिकल ट्रांसफार्मर, मसाले,चंदेरी सिल्क एवं जनजाति कला को देशभर में पहुंचाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान होगी.पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा,रोजगार का निर्माण होगा.जिससे चंबल क्षेत्र का विकास होगा और प्रदेश में खुशहाली आएगी.इन परियोजनाओं से मिहोना, लहार, दबोह एवं भांडेर में बाईपास निर्माण से यातायात सुगम होगी. प्रसिद्ध सांची स्तूप, चंदेरी एवं शिवपुरी के पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी.


केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं से राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.साथ ही भोपाल, ग्वालियर एवं झांसी जिलों के बीच इंटर-स्टेच मूवमेंट सहज होगी. ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से आईआईआईटीएम तक बन रहे चार लेन पुल के पूर्ण होने से शहर के एक छोड़ से दुसरे छोड़ तक जाने में आसानी होगी जिससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा.