विदिशा में अनोखा मामला, एक साथ जन्मीं 3 बच्चियां, हर तरफ हो रही चर्चा
Vidisha News: विदिशा के उदयपुर गांव की एक महिला ने चौथी डिलीवरी में तीन बच्चियों को जन्म दिया है. नवजातों का वजन कम होने के कारण उन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां उदयपुर गांव की रहने वाली राजबाला मोंगिया ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर सबको चौंका दिया है. नवजात शिशुओं का वजन कम होने के कारण उन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस खुशखबरी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. डॉक्टरों के अनुसार नवजातों को विशेष देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
यह भी पढ़ें: MP में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें IMD का नया अपडेट
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
दरअसल, विदिशा जिले के ग्राम उदयपुर की रहने वाली 30 वर्षीय राजबाला मोंगिया ने अपने चौथे प्रसव में तीन बच्चियों को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद उन्हें गंजबासौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें विदिशा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मुताबिक तीनों नवजात बच्चियों का वजन 2 किलो से कम है. नवजात बच्चियों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन बेड की कमी और शिशुओं का वजन कम होने के कारण उन्हें विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें: सोना-चांदी हुआ सस्ता, धड़ाम से गिरे दाम, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का रेट
एक साथ जन्मीं तीन बच्चियां
गौरतलब है कि राजबाला मोंगिया पहले ही दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं. इस खुशखबरी के बाद परिवार में उत्साह का माहौल है. डॉक्टरों ने बताया कि तीनों बच्चियों को विशेष देखभाल के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
हर तरफ हो रही चर्चा
परिजनों ने उदयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, नर्स और उनकी टीम का आभार जताया. बता दें कि यहां एक साथ तीन बच्चियों के जन्म का यह पहला मामला है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!