अर्जुन देवड़ा/हरदा: जा पर कृपा राम की होइ, ता पर कृपा करे सब कोई राम चरित मानस की ये पंक्तियां एक छोटे किसान के घर-परिवार में चरितार्थ होते दिख रही है. बता दें कि हरदा जिले के करीबी ग्राम केलनपुर में रहने वाले गुर्जर समाज के राधेश्याम गुर्जर के घर में बेलपत्र का एक पेड़ है, जो इन दिनों ग्रामवासियों समेत पड़ोसी गांव के लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. इसका मुख्य कारण विगत दो महीने से बेलपत्र के पेड़ के आसपास नित नए चमत्कार या यूं कहें कि प्रभु की लीलाएं देखने को मिल रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेलपत्र के पेड़ से आ रही चंदन की खुशबू
इसी सप्ताह अमावस्या के रोज बेलपत्र की जड़ के पास मिट्टी का प्राकृतिक शिवलिंग बन गया है, जिसके ठीक ऊपर मोगरे के फूल बराबर घी जैसा तरल तत्व दिख रहा है. इसके अलावा बेलपत्र के पेड़ से चंदन की खुशबू दीपक की ज्योत, बॉटल में से नर्मदा जल उफनना सहित अन्य चमत्कार देखने को मिल रहा है. जिससे ग्रामवासियों की आस्था को बल मिल रहा है. साथ ही स्थल की महत्वता बढ़ने के साथ-साथ वहां नियमित पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है. इतना ही नहीं, धर्मप्रेमीजनों को यहां पहुंचकर खास अनुभूति का आभास हो रहा है.


पत्तियों पर मिलता है चंदन का लेप
दरअसल केलनपुर के निवासी राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि उनके घर पहले एक बेलपत्र का बड़ा पेड़ था. उसने पहले उसे उसकी कटाई कर दी थी. वहीं मैं कुछ दिन बाद में पेड़ में से फिर से अंकुरण निकलना शुरू हो गए एवं चंदन की खुशबू आने लगी. पेड़ अपना रूप लेते गया, पेड़ की पत्तियों पर सुबह भगवान की कृपा से चंदन का लेप लगा हुआ मिलता है. 


भाई चंदन की लैब से पत्तों पर अलग-अलग आकृति देखने को मिलती है. वहीं भगवान भोले का त्रिशूल, शेषनाथ ओम के आकार आकृति देखने को मिल रही है. बेल पत्र में भगवान के दर्शन के चमत्कार की सूचना क्षेत्र में फैल चुकी है और रोजाना लोग भगवान भोले के रूप में बेलपत्र के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भगवान भोले की चमत्कार है, जो बेल पत्र के माध्यम से सभी लोगों को दर्शन देते हैं.


ये भी पढ़ेंः Ganga Dussehra 2023: कब है गंगा दशहरा? इस दिन बन रहे हैं 3 अद्भुत योग, जानें इसका महत्व और पूजा विधि