MP विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भारी हंगामा, जीतू पटवारी के बयान पर भड़के मंत्री भदौरिया
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला क्योंकि आज प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सवाल पर OPS भदौरिया आगबबूला हो गए.
आकाश द्विवेदी/ भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला क्योंकि आज प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सवाल पर OPS भदौरिया आगबबूला हो गए. वो जीतू पटवारी के पास दौड़े लेकिन उन्हें बीच में ही मंत्री विश्वास सारंग ने बीच रास्ते में रोक दिया.
आपको बता दें कि OPS भदौरिया के जीतू पटवारी के साथ किए गए इस आचरण पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खेद जताया है. साथ ही OPS भदौरिया के व्यवहार को लेकर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निंदनीय माना है.
विश्वास सारंग ने बचाया?
दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जीतू पटवारी के आरोप पर मंत्री OPS भदौरिया इतने आगबबूला हो गए कि वो जीतू पटवारी के पास दौड़ पड़े हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इवेंट मैनेजमेंट में सरकार अरबों खर्च कर रही है. सरकार के 40 करोड़ से बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया है.
मुझपर हमला करने की कोशिश हुई
मंत्री OPS भदौरिया के इस तरह के व्यवहार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने सदन के अंदर हमला करने की कोशिश की लेकिन कर नहीं पाए. हम आज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये है. कर्ज लेकर घी पीने की कहावत सुनी थी लेकिन ये सरकार कर्ज लेकर अय्याशी कर रही है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 40 करोड़ रुपये से बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय में खाना खिलाया है. सरकार ने कर्ज लेकर , हवाई जहाज और गाड़ियां लीं. लगभग 4 लाख करोड़ का कर्ज सरकार पर है. बलात्कार और आदिवासियों के अत्याचार में प्रदेश नंबर वन है. हमारा अविश्वास प्रस्ताव अराजकता, हिंसा और आतंक के खिलाफ है. गृह मंत्री को कानून व्यवस्था नहीं दिखती ट्रेलर में कपड़े दिखते है.
जीतू ने इन मुद्दों को उठाया
1. शिवराज सरकार ने 263 भष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी क्यों नहीं दी?
2. 63 अन्य अफसरों के केस सरकार ने क्यों वापिस लिए?
3. लोकायुक्त कैलाश मकवाना का ट्रांसफर क्यों किया?
4. 40 करोड़ रुपये से बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यालय में खाना खिलाया.
5. NCRB की रिपोर्ट पर पीएम मोदी ने एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सबसे निष्क्रिय बताया था.