इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूलः जिले की पुलिस ने एक युवक को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 1 लाख रुपए का गांजा भी जब्त किया है. जांच में पता चला है कि पुलिस ने शक के आधार पर जिस युवक को हिरासत में लिया है, वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है. युवक तेलंगाना का रहने वाला है. खूफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार शाम में भोपाल कंट्रोल रूम से जीआरपी को एपी एक्सप्रेस से गांजे की तस्करी होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश एक्सपेस के बर्थ नंबर 1 से 6 के बीच एक चादर में लपेट कर रखे गए गांजे के पांच पैकेट बरामद किए. पुलिस ने संदेह के आधार पर तेलंगाना के नालगोंडा निवासी खेतावत कृष्णा को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ में पता चला कि खेतावत कृष्णा दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ के बाद उसे नागपुर जीआरपी की कस्टडी में भेजा गया है. 


ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस युवक को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा है, उसने ही रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर बर्थ में गांजे के पैकेट होने की सूचना दी थी. लेकिन पुलिस को उस पर शक इसलिए है क्योंकि उसने गांजे के पैकेट खोलकर देखे और नागपुर जीआरपी ने इसी ट्रेन में गांजे की खेप बरामद की थी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला है कि बैतूल में पकड़ा गया युवक कृष्णा भी उसी बर्थ में सफर कर रहा था, जिसमें नागपुर जीआरपी ने गांजे की खेप पकड़ी थी. 


यही वजह है कि पुलिस को कृष्णा पर भी शक है कि वह खुद गांजे की तस्करी में शामिल हो सकता है. फिलहाल उसे नागपुर में पकड़े गए दो अन्य आरोपियों के सामने ले जाकर पहचान कराई जाएगी. यदि उसकी संलिप्तता तस्करी में सामने आती है तो पुलिस उसे जेल भेज देगी.