UPSC Mains Result 2023 Released: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपनी ऑफिशियल साइट पर ये रिजल्ट जारी किया है. मेंस परीक्षा में शामिल हुए परिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC मेंस परीक्षा परिणाम जारी
संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार शाम को UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर रिजल्ट उपलब्ध है.मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही विस्तृत आवेदन पत्र-II वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए विचार किए जाने की समय सीमा से पहले DAF-2 फॉर्म पूरा करना होगा और जमा करना होगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
- मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अब PDF ओपन होगी
- इसे डाउनलोड करें और इसमें अपना रोल नंबर खोजें
- इसका प्रिंट आउट निकलवा लें


MP की सियासत में होता था सियासी बुआ का तहलका, दिग्वजय हों या शिवराज किसी को नहीं बख्शा


 


28 उम्मीदवारों का नहीं आया रिजल्ट
15 से 24 सितंबर तक UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित होने के कारण रोक दिया गया है. बता दें कि इस साल 5, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को दो पालियों में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.  पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी.  UPSC प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें से 15 हजार मेंस परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए थे.


कब होगा इंटरव्यू
संघ लोक सेवा आयोग ने फिलहाल इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.  हालांकि, एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साक्षात्कार की तिथियां जल्द वेबसाइट पर जारी की जाएगी. विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ-दो) सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा करना है. इसके लिए वेबसाइट पर लिंक 9 से 15 दिसंबर की शाम 6 बजे तक उपलब्ध होगी.