Sagar City: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सागर शहर में होने वाले 'सागर गौरव सम्मान' कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, जहां उनका सम्मान भी किया जाएगा. एमपी के सीएम मोहन यादव और मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें सम्मानित करेंगे. दरअसल, पुष्कर सिंह धामी ने अपना बचपन मध्य प्रदेश के सागर शहर में ही बिताया है, ऐसे में आज होने वाले कार्यक्रम में उन्हें खास तौर पर बुलाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुष्कर धामी ने सागर में बिताया बचपन 


पुष्कर सिंह धामी के पिता आर्मी में थे, ऐसे में जब उनकी पोस्टिंग सागर में हुई तो वह अपने पूरे परिवार के साथ यही सेटल हुए, ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के बचपन के तीन साल यही गुजरे. उन्होंने सागर के प्रसिद्ध डीएनएसबी स्कूल में तीन साल तक पढ़ाई की थी. ऐसे में जब वह पहली बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे तो सागर शहर में भी जमकर जश्न मनाया गया था. उनके दोस्त यार और चाहने वाले आज भी सागर में हैं. इसलिए पुष्कर सिंह धामी न केवल सीएम बनने से पहले बल्कि सीएम बनने के बाद भी समय-समय पर सागर आते रहते हैं. ऐसे में सागर गौरव दिवस सम्मान के मौके पर सागर शहर के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आमंत्रित किया है. 


ये भी पढ़ेंः CM मोहन के दौरे से पहले फिर गरमाई सागर जिले की सियासत, चर्चा में नेताओं को पोस्टर


दसवीं की परीक्षा यही से की थी पास 


सीएम पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह राजपूत आर्मी में सूबेदार थे, नौकरी के दौरान उनका ट्रांसफर 1988 से 1991 तक सागर में हुआ था, यहां वह महार रेजिमेंट में पदस्थ थे. पुष्कर सिंह धामी ने सागर में आठवीं से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई की थी. वह बचपन से ही आरएसएस से जुड़े थे, उनका सागर में बीजेपी के सीनियर नेता हरनाम सिंह राठौर से पारिवारिक जुड़ाव था. पूर्व मंत्री हरनाम सिंह राठौर के बेटे और बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर से उनकी गहरी दोस्ती थी. ऐसे में पिता के ट्रांसफर के बाद भी उनका सागर में आना-जाना लगा रहा. 


सागर में ही होंगे सम्मानित 


पुष्कर सिंह धामी को अब सागर में ही सम्मानित किया जाएगा. 23 दिसंबर को सागर गौरव दिवस मनाया जा रहा है, जहां वह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वह यहां लाखा बंजारा झील के लोकार्पण और लाखा बंजारा प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित करेंगे. वह यहां होने वाली गंगा आरती में भी शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ेंः केन-बेतवा परियोजना में 2500 एकड़ का नहीं मिलेगा मुआवजा, जानिए क्यों नहीं मिलेगी राशि


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!