Vastu Shastra: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग घर में वास्तु के नियमों का पालन करते हैं, उनके घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है और परिवार में हमेशा तरक्की होती रहती है. वहीं यदि जिस घर में वास्तु दोष लगता है, उस घर में हमेशा पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी जैसे हालात बने रहते हैं और परिवार के सदस्य हमेशा मानसिक तनाव से ग्रसित रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में कुछ ऐसे चीज रखने के बारे में बता रहे हैं, जिसे घर में रखने से वास्तु दोष नहीं लगता है और घर में दिन-रात तरक्की होती रहती है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये चीजें जिसे घर में रखना शुभ होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर की तरक्की के लिए
अगर आपके लाख कमाने के बाद भी घर में रुपये पैसे नहीं रुक रहे हैं तो घर पर एकाक्षी नारियल लाएं. इसे किसी शुभ मुहूर्त जैसे-दशहरा, दीपावली, रवि-पुष्प यग में लाल रेशमी कपड़े में बांधकर लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. इसके बाद इस नारियल को अपने घर के पूजा रुम में ही रख दें और नियमित देवी लक्ष्मी का रुप मानकर पूजा करें ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और घर के सुख समृद्धि में वृद्धि होती रहती है.


नौकरी या कारोबार में तरक्की के लिए
अगर आपके कारोबार में तरक्की नहीं हो रही है या नौकरी में मनचाही प्रमोशन नहीं मिल रही है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तो लक्ष्मी जी और कूबेर जी की तस्वीर एक साथ लगाएं. ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी और कुबेर जी दोनों लोग धन के देवी-देवता हैं. इसलिए घर में या अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में रखने से हमेशा आय के स्रोत में वृद्धि होती है और कभी आर्थिक तंगी जैसे हालात नहीं बनते हैं.


समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए
अगर आप चाहते हैं कि समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो तो घर के ड्राइंगरुम में संत-महात्माओं की तस्वीर आशीर्वाद देते हुए लगाएं, घर पर नियमित सरसों के तेल में लौंग डालकर दिए जलाएं, गरीबों को हमेशा उनकी जरूरत की चीजें देते रहें, ऐसा करने से समाज में आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ती है और आपको हर कार्यों में सफलता मिलनी है. 


कर्ज से मुक्ति के लिए
यदि आप पर कर्जों का बोझ  बढ़ गया है और आप लाख कोशिश के बावजूद भी कर्ज से उत्तीर्ण नहीं हो पा रहे हैं तो घर के उत्तर दिशा में मटके या सुराह में पानी भर कर रखें. ध्यान रहे इसमें जब भी पानी खत्म हो तो उसमें तुरंत भर दें. ऐसा करने से जल्द ही आप के ऊपर से कर्ज का बोझ उतर जाएगा और आपके पैसों में बरकत होने लगेगी.


ये भी पढ़ेंः Nine Planets: कुंडली में ग्रहों की कमजोर स्थिति से उत्पन्न होती हैं बीमारियां, जानिए क्या है इसका उपचार



(disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


LIVE TV