Belpatra plant:बेलपत्र के पौधे में बस बांधने ये एक चीज बांधने से मिलेगी शनि और पितृ दोष के दुष्प्रभाव से मुक्ति
बेल पात्र शिव जी का सबसे प्रिये माना जाता हैं शिव जी को नियमित रूप से बेलपत्र चढ़ाने से वे अति प्रसन्न होते हैं. साथ ही बेलपत्र के पौधे पर सिर्फ एक चीज़ चढ़ाने से शनि और पितृदोष से मुक्ति मिल जाती हैं आइये जानते है वो चीज़ क्या हैं?
Belpatra plant:ज्योतिषी के अनुसार हमारे नवग्रह शुभ हो या अशुभ इसका हमारे जीवन पर असर भी पड़ता हैं. यहाँ तक की हर एक ग्रह शुभ या अशुभ हो सकता हैं.नव ग्रहो में सबसे तेज शनि माना जाता हैं कर्मफल दाता शनि हर इंसान को अपने कर्मो का फल देते हैं. हम सभी को कभी न कभी शनि के प्रकोप यानि शनि की साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता हैं और कभी कभी पितृदोष का भी सामना करना पड़ता हैं. अगर आप पितृदोष के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो आप बेलपत्र का उपाय कर सकते हैं. जिससे आपको कई कष्टों से छुटकारा मिल सकता हैं.आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में.
Belpatra plant:कलावा बेलपत्र के पौधे पर बांधने पर मिलता हैं शुभ फल.
वास्तु के अनुसार बेलपत्र का पौधा सभी पूजा में शुभ फल की प्राप्ति देता हैं. इसकी पूजा करने महापाप से भी मुक्ति मिल सकती हैं.साथ ही कुंडली पर लगे ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिल जाती हैं. बेलपत्र के पौधे पर लाला रंग का देगा बांधे ये शुभ होता हैं इस कलावा को आप सावन के महीने में बांधे ऐसा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं.