Vastu Tips For Home: घर के वास्तु दोष से हो गए हैं परेशान, इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा
vastu tips for negative energy: यदि आपका घर वास्तु के अनुरूप नहीं बना है, जिसके चलते घर में वास्तुदोष है और परिवार में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है तो आप इन उपायों को अपनाकर अपने घर के वास्तुदोष दूर कर सकते हैं.
Vastu Tips For Home: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार वास्तु बहुत महत्वपूर्ण होता है. बताया जाता है, जो घर वास्तु के अनुसार बने होते हैं. उन घरों में कभी दुख-क्लेश नहीं होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार जिन घरों को ग्रह व दिशा के अनुकूल नहीं बनाया जाता है, उन घरों में वास्तु दोष रहता है. जिससे घर में आर्थिक तंगी, दुख-दर्द और अन्य तरह की परेशानी बनी रहती है. ये भी बताया जाता है कि वहां पर मां लक्ष्मी का निवास नहीं रहता है और परिवार में विवाद बना रहता है. ऐसे में आप इन वास्तु उपायों को अपनाकर घर में खुशहाली ला सकते हैं. आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में...
वास्तु दोष दूर करने के उपाय
वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाएं.
वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने के लिए घर में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाएं.
वास्तु दोष के प्रभाव को कम करने के लिए घर की चौखट पर स्वास्तिक बनाएं.
घर में वास्तु दोष है तो उसे दूर करने के लिए हल्दी का पानी मिलाकर घर पर छींटा मारे.
जल निकासी की व्यवस्था पूर्व दिशा में करनी चाहिए.
वास्तु दोष को खत्म करने के लिए घर में मोर व पंख रखें.
घर के नल व टंकी से पानी नहीं निकलना चाहिए और अगर निकल रहा है, तो उसे तुरंत ठीक कराएं.
घर में वास्तु दोष है, तो क्रासुला का पौधा लगाना चाहिए.
घर में वास्तु दोष को खत्म करने के लिए निवारण यंत्र का उपयोग कर सकते हैं.
वास्तु के अनुसार घर के प्लास्टर उखड़ जाने पर उसकी तुरंत मरम्मत कराएं. वरना वास्तु दोष लगेगा.
घर की छत पर कबाड़ नहीं रखना चाहिए इससे भी काफी हद तक वास्तु दोष का प्रभाव नहीं पड़ता है.
बाथरूम व किचन में इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन और बाथरूम का दरवाजा आमने-सामने नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए दोनों के बीच में पर्दा डाल देना चाहिए या पार्टीशन कर सकते हैं. इससे वास्तु दोष कम होता है.
ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस विधि से करें स्नान-दान, मिलेगा 10 हजार अश्वमेध यज्ञ का फल
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)