Vastu Tips: घर ले आएं पीतल का शेर, पहले जान लें नियम और फायदे
Vastu Tips: कुछ लोगों के घर में पीतल का शेर रखा होता है. उस शेर को देखकर आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर लोग पीतल का शेर अपने घर में क्यों रखते हैं. हम यहां दे रहे हैं इसी सवाल का जवाब.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जितनी भी चीजें उपस्थित होती हैं उनका लोगों की जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. हम बात कर रहे हैं पीतल के शेर की. अक्सर आपने कई घरों में पीतल के शेर देखे होंगे. पीतल के शेर का शुभ असर आपके जीवन पर पड़ सकता है, यदि वह सही दिशा और सही तरीके से रखा जाए. अब हम यहां आपको इसी सवाल का जवाब देंगे.
घर में पीतल के शेर के फायदे
यदि घर में पीतल का शेर रखा जाए तो बेहद ही शुभ माना जाता है. पीतल का शेर घर में रहने वाले लोगों के मन में आत्मविश्वास जगाता है. करियर और व्यवसाय दोनों में तरक्की ला सकता है. लोग अपने अंदर छुपे भय के कारण दूसरों का सामना नहीं कर पाते. ऐसे में घर में पीतल का शेर आ जाए तो इससे आत्म शक्ति प्रदान होता है.
गुरु बृहस्पति का वास
कहते हैं शेर पीतल की धातु से बना होने के कारण इसमें देव गुरु बृहस्पति वास करते हैं. यही कारण होता है कि जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर होता है वह अपने घर में पीतल से बने शेर की मूर्ति ला सकते हैं. इससे गृहों में सुधार होगा.
जानें सही दिशा
पीतल का शेर उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में ही रखा जाता है. लेकिन ध्यान दें कि जब भी आप अपने घर में पीतल का शेर रखें तो उसका वो घर के केंद्र में होना चाहिए. इसके अलावा पीतल के शेर पर जरा सी भी धूल मिट्टी या गंदगी नहीं होनी चाहिए. वरना इसका अशुभ प्रभाव हो सकता है. पीतल का शेर रखने पर उसे हिलाना चाहिए.
पीतल के शेर के नुकसान
पीतल का शेर न केवल आत्मविश्वास बढ़ा सकता है बल्कि तरक्की भी ला सकता है. लेकिन पीतल के शेर से आर्थिक संकट और मानहानि भी पैदा हो सकती है. ऐसे में पीतल का शेर अपने घर में स्थापित करते समय एक्सपर्ट से सही दिशा का ज्ञान लेना जरूरी है.
disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.
LIVE TV