Shukra Rashi Parivartan 2022: भौतिक सुख-सुविधाओं, भोग विलास और ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र आज यानी 29 दिसंबर (29 December 2022) को शाम 04 बजकर 13 मिनट अपनी राशि परिवर्तित कर रहे हैं. बता दें शुक्र मकर राशि में गोर (shukra gochar) कर रहे हैं. मकर राशि में पहले से शनि देव विराजमान हैं. ऐसे में शनि देव के साथ शुक्र ग्रह की युति बन रही है. शुक्र का शनि की स्वराशि मकर में युति कुछ राशियों के लिए बहुथ लाभदायक रहने वाली है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष(Sheep): शुक्र का गोचर मकर राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इनके समाजिक मान-सम्मान वृद्धि होगी. शुक्र के प्रभाव से इनके लवलाइफ में मिठास आएगी. यात्रा के योग हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों को तगड़ा लाभ होगा. ऑफिस में अधिकारियों के सहयोग से उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.


ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही न देखें ये चीजें, पूरा दिन हो सकता है खराब


कन्या (Virgo): शुक्र का मकर राशि में गोचर कन्या राशि के जातकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन कराएगा. प्रेम संबंध में निकटता आएगी. कारोबार में मनचाहा लाभ होगा. इस राशि के अवैवाहिकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है. वहीं नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन हो सकता है.


मकर (Capricorn):​ शुक्र का गोचर मकर राशि में हो रहा है. इस राशि में पहले से इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. शनिदेव और शुक्र के युति मकर राशि वालों को तगड़ा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्यार के रिश्तों में निकटता आएगी. वहीं व्यापारी वर्ग मनचाहा लाभ होगा.


ये भी पढ़ें: घर में लगा दिये ये 5 पौधे तो हो जाएंगे बर्बाद, आएगी आर्थिक तंगी, जान लें Vastu के उपाय


मीन (Pisces):​ शुक्र के मकर राशि में गोचर से मीन राशि का भाग्योदय होगा. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए प्रेम संबंध बनेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. कारोबार में इजाफा होगा. सभी के सहयोग और खुशी से समय शानदार बीतेगा.


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


WATCH VIDEO: महाकाल के दरबार में सुजलाम जल महोत्सव, की गई बाबा की विशेष पूजा