Vijaypur By Election Voting: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटें विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई हैं, विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस दिख रहा है. दरअसल, राजस्थान की सीमा से लगी होने की वजह से दोनों ही पार्टियां यहां विशेष निगरानी कर रही हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष यानि बीजेपी से वीडी शर्मा और कांग्रेस से जीतू पटवारी एक ही राह पर चलते नजर आ रहे हैं. विजयपुर में वोटिंग पर निगरानी रखने के लिए दोनों नेता श्योपुर में डेरा जमाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही श्योपुर पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्योपुर में रहेंगे वीडी शर्मा और जीतू पटवारी 


दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह वोटिंग वाले दिन श्योपुर में रहेंगे और विजयपुर की अलग-अलग सीमाओं पर 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. वहीं अब जानकारी मिली है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी श्योपुर में ही डेरा डालेंगे और वोटिंग खत्म होने तक यही रहेंगे. वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से निगरानी सख्त रखने की बात कही है. बताया जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विजयपुर विधानसभा के नजदीक ही रहेंगे और कार्यकर्ताओं से लगातार वोटिंग का फीडबैक लेंगे. 


ये भी पढ़ेंः MP-CG By Election Live: एमपी-छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथों में लगी लंबी लाइन


 


विजयपुर में हुई थी फायरिंग 


बता दें कि विजयपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग से दो दिन पहले एक गांव में फायरिंग का मामला सामने आया था, जिसमें दो लोग घायल भी हुए थे, जबकि फायरिंग करने वाला एक बदमाश भी गिरफ्तार हुआ था, इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे, जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर बीजेपी और प्रशासन पर निशाना साधा था. वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस का सुनियोजित षड़यंत्र बताया था. ऐसे में विजयपुर में मचे बवाल के बाद अब दोनों प्रदेश अध्यक्षों ने इसी सीट पर मोर्चा संभाल लिया है. ताकि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं का मनोबल यहां बढ़ा रहे. 


विजयपुर में शाम 6 बजे तक होगा मतदान 


विजयपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जबकि शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. ऐसे में दोनों प्रदेश अध्यक्षों ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से बाहर निकलकर वोटिंग करने की अपील की है. वहीं विजयपुर विधानसभा सीट को संवेदनशील घोषित किया गया है. ऐसे में प्रशासन भी यहां अलर्ट नजर आ रहा है. राजस्थान से लगी सीमाओं से भी पुलिस ने विशेष चौकसी बढ़ा दी है. 


ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान, 3 नए MLA लेंगे शपथ, अनुपूरक बजट पर भी नजर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!