madhya pradesh news-विजयपुर उपचुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी पारा चढ़ने लगा है. विजयपुर मे कांग्रेस ने जिले के अफसरों पर उपचुनाव मे बीजेपी के लिए काम करने के आरोप लगाया है. इस लेकर कांग्रेस एक बार फिर अफसरों की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग पहुंची है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर श्योपुर जिले के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल की शिकायत चुनाव आयोग में की है.


पद से हटाने की मांग 
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कलेक्टर किशोर कन्याल पर बीजेपी के उम्मीदवार वन मंत्री रामनिवास रावत के पक्ष मे काम करने का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग से हेमंत कटारने शिकायत की है कलेक्टर किशोर कन्याल चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए कलेक्टर किशोर कन्याल को तुरंत कलेक्टर के पद से हटाने की मांग की है. कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी करेगा तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है



कन्याल को वन मंत्री लेकर आए
हेमंत कटारे ने कहा कि श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल कुछ दिन पहले तक वन विभाग के सचिव थे. उन्हें न्हें इस उपचुनाव में बूथ कैपचरिंग करने के लिए और अपने तरीके से काम कराने के लिए वन मंत्री रामनिवास रावत लाए हैं. क्योंकि किशोर कन्याल वन मंत्री के साथ ही काम रहे थे. हेमंत कटारे ने श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की. 


रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया
विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने हटा दिया था. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह एक्शन लिया था. कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार पर बीजेपी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था.