Viral Jokes in Hindi: आज के इस आधुनिक दौर में हम खुद को इतन व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. लेकिन सेहत के लिहाज से हमे रोज हंसने की आदत डालनी चाहिए. चिकित्सकों की मानें तो नियमित हंसने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं यदि आप नियमित हंसने की आदत डालते हैं तो आप खुद को कभी तनाव ग्रसित नहीं महसुस करेंगे. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पप्पू- जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है.
उसकी नाक से खून बह रहा है, शायद उसकी टांग भी टूट गई है.
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये.
पप्पू- कनॉट प्लेस में..
ऑपरेटर- आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये.
जवाब में कोई आवाज नहीं आई.
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई.
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
पप्पू- हां-हां, माफ करना, मुझे कनॉट प्लेस की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मिंटो रोड पर ले आया हूं, आप मिंटो रोड की स्पेलिंग लिखो..


2. संता ने बहुत कठोर तपस्या की.
प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए?
संता- सिस्टम से चलिए प्रभु..
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ...?


3. पत्‍नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने सत्संग में बताया था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो घबराना नहीं चाहिए,
बल्कि उसका हंसते हुए उसका सामना करना चाहिए..


4. संता जब भी कपडे धोने लगता तब बारिश हो जाती..
एक दिन धूप निकल आयी तो पप्पू भागा-भागा सर्फ लेने गया..
रास्ते में ही बादल गर्जने लगे...
संता आसमान को देखकर बोला- मैं तो नमकीन लेने जा रहा था.


5. एक मच्छर परेशान बैठा था
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है चूहेदानी में चूहा,
साबुदानी में साबुन, मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है..


आज का ज्ञान- भारत में लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे, पर फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएगे. अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए..


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)