World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल (ODI World Cup Final) में टीम की हार हुई. हालांकि, ये वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए बेहद खास रहा है. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार 765 रन बनाकर वनडे विश्व कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. साथ ही उन्होंने 2003 में बनाए गए सचिन तेंदुलकर के 673 रनों के लंबे समय के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

World Cup 2023: विराट कोहली बने टॉप स्कोरर! जानिए अब तक के सभी विश्व कप के Top Scorer के बारे में..


2011
2011 में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने ऐसी बल्लेबाजी की कि जिससे गेंदों के धागें खुल गए. इस टूर्नामेंट में दिलशान ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हुए नौ पारियों में 500 रन बनाए और इस विश्व कप के टॉप स्कोरर बने.


2015
2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से कहर बरपा दिया. इस टूर्नामेंट में गुप्टिल ने तहलका मचाते हुए 547 रन बनाए और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. खास बात ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गुप्टिल के दोहरे शतक भी ठोका था.


2019
2019 विश्व कप भारत के रोहित शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने 648 रन बनाकर गेंदबाजों की वाट लगा दि. इस  टूर्नामेंट में शर्मा ने पांच शतक ठोके. साथ हीइंग्लैंड के खिलाफ 170 रन की धांसू पारी खेली थी.


सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1975 333 ग्लेन टर्नर (न्यूजीलैंड)
1979 253 गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
1983 384 डेविड गॉवर (इंग्लैंड)
1987 471 ग्राहम गूच (इंग्लैंड)
1992 456 मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड)
1996 523 सचिन तेंदुलकर (भारत)
1999 461 राहुल द्रविड़ (भारत)
2003 673 सचिन तेंदुलकर (भारत)
2007 659 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
2011 500 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
2015 547 मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
2019 648 रोहित शर्मा (भारत)
2023   765 विराट कोहली (भारत)