MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बढ़ी ठंड, पचमढ़ी में 7 डिग्री तापमान! जानें अन्य शहरों का हाल
MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है. पचमढ़ी में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मंडला में भी तापमान 10 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की आशंका जताई है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मंडला में भी तापमान 10 डिग्री के आसपास है. प्रदेश के दूसरे शहरों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. भोपाल समेत कई शहरों में रात में कोहरा और सुबह धुंध छा रही है. हालांकि, खजुराहो में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई है. ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: दिल्ली में BJP की बैठक में शामिल होंगे CM मोहन, छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर शुरू
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात में हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. दिन में सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया, जो 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. भोपाल और जबलपुर में तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज यानी रविवार को उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा बढ़ सकता है.
यहां देखें तापमान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से सुबह और शाम दोनों समय कोहरा और ठंड बढ़ेगी. सबसे कम रात का तापमान पचमढ़ी में 7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा मंडला में 10.5 डिग्री, मलाजखंड में 12.1 डिग्री, नौगांव में 12.3 डिग्री और उमरिया में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा में 12.4, शाजापुर में 12.5, उमरिया में 13.0, बैतूल में 13.7, रायसेन में 14.0. वहीं प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो सबसे कम जबलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में 30.1 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री, इंदौर में 30.2 डिग्री और ग्वालियर में 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम स्थिर, फटाफट चेक करें भोपाल में नया रेट
भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल में प्रदूषण का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!