Wedding Remedies: कुंडली दोष के कारण विवाह में हो रही देरी, इन अचूक उपायों से जल्द होगी शादी
Wedding Remedies in Hindi: अगर आपकी शादी में देरी हो रही है और बार-बार आपकी शादी किसी कारण से नहीं हो पा रही है और आपकी कुंडली में दोष भी है तो जल्द शादी करने के लिए आपको नीचे दिए अचूक उपाय अपनाना चाहिए.
Wedding Remedies For Kundli Dosh People: जब कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की खराब स्थिति चल रही होती है तब जातक को वैवाहिक जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका प्रभाव यह भी होता है कि इससे व्यक्ति के विवाह में देरी होती है और कई बार तो विवाह भी नहीं हो पाता है. यहां तक कि अगर किसी की शादी हो चुकी है और कुंडली में दोष है तो उसे शादी के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि कुछ लोगों की शादी कुंडली में दोष के कारण सगाई होने के बाद भी टूट जाती है. आइए जानते हैं कि जातकों के विवाह में आ रही दिक्कतों के क्या कारण हैं और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है...
कुंडली दोष विवाह में बाधा उत्पन्न करता है
- जब कुंडली मांगलिक हो तो विवाह में समस्या आती है.
- अगर कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो शादी में रुकावटें आ सकती हैं.
- यदि कुंडली के सप्तम भाव में शुक्र और बुध दोनों स्थित हों तो विवाह में बाधा आती है.इस सप्तम भाव का संबंध पति-पत्नी से होता है.
- कुंडली में नवांश दोष होने पर भी विवाह में रुकावट आती है.
- यदि कुंडली में बृहस्पति ग्रह, दुष्ट ग्रहों से घिरा हो तब भी विवाह में समस्या आ सकती है.
- यदि कुंडली के चौथे स्थान में मंगल स्थित हो और सातवें स्थान में शनि स्थित हो तो इसके कारण भी व्यक्ति का विवाह नहीं हो पाता है.
-यदि कुंडली के सप्तम स्थान में शनि और शनि हों और चन्द्र राशि में सप्तम स्थान में गुरु हो तो ऐसे में भी विवाह में बाधा आती है.
जल्दी शादी करने के उपाय
- बृहस्पति, शनि और मंगल विवाह में बाधा का कारण हैं, इसलिए इन ग्रहों के शुभ प्रभाव को बढ़ाने के उपाय करने चाहिए.
- प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें. ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह होने की संभावना बढ़ जाती है.
- गुरुवार के दिन व्रत रखें और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. ऐसा करने से विवाह शीघ्र होता है.
- जो लोग शीघ्र विवाह करना चाहते हैं उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं.
- कुंडली में मांगलिक दोष को दूर करने के लिए जातक को पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती से अगलास्तोत्रम का पाठ करना चाहिए.
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)