Saptahik Rashifal 30 January to 5 February 2023: 30 जनवरी 2023 से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. वहीं इस हफ्ते (Week) फरवरी माह की भी शुरुआत हो रही है. यह सप्ताह कुछ राशियों के लिए बहुत लकी तो कुछ के लिए चुनौती भरा रहने वाला है. आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं सभी 12 राशियों का जनवरी माह के अंतिम सप्ताह (weekly horoscope) और फरवरी माह के शुरुआती सप्ताह का (saptahik rashifal) साप्ताहिक राशिफल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेषः मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा. व्यवसाय अच्छा चलेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. सेहत पर ध्यान दें. शैक्षणिक कार्यों को गति मिलेगी. विवाद से बचें. घर में मांगिलक कार्यक्रम हो सकते है. पेशेवर जीवन सहजता से चलेगा. 


वृषः पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. दोस्तों के सहयोग से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. परिवार के साथ पर्यटन घूमने जा सकते हैं. दफ्तर में बॉस से मतभेद हो सकते हैं. अपने कार्य की वजह से इस हफ्ते व्यस्त रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 


मिथुनः इस सप्ताह रचनात्मक कार्य कर सकते हो. वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा. सेहत में सुधार होगा. पुराने दोस्त का घर पर आगमन हो सकता है. इस सप्ताह खुशखबरी मिल सकती है. घर में धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. 


कर्कः इस सप्ताह मानसिक तनाव बना रहेगा. घर में सदस्यों की सेहत खराब हो सकती है. प्रेम-संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोस्त का करियर में सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी से बेहतर संबंध बने रहेंगे. 


सिंहः इस सप्ताह परिवारिक जिम्मेदारी मिल सकती है. मन निराश रहेगा. सेहत खराब हो सकती है. प्रेम संबंधों में विवाद हो सकता है. दफ्तर में सीनियर का सहयोग मिलेगा. शैक्षणिक कार्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे. 


कन्याः दफ्तर में अपने काम को जल्दबाजी में करने से बचें. शरीर में कुछ समस्याएं हो सकती है. शेयर मार्केट में रुपय न लगाएं. परिवार की आय बढ़ सकती है. करियर में मार्गदर्शन मिल सकता है. जीवनसाथी का सहयोग  मिलेगा. 


ये भी पढ़ेंः Lal Kitab Ke Totake: लाल किताब के ये अचूक उपाय! खोल देगी बंद किस्मत का ताला, मिलेगा बंपर फायदा


तुलाः दोस्त के सहयोग से व्यवसाय में लाभ मिल सकता है.  करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो. राजनीति में उच्च पद मिल सकता है. वाहन खरीदने के योग बन रहे है. अविवाहितों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है. 


वृश्चिकः पार्टनरशिप में बिजनेस करने से बचें. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ आ सकता है. अधिक लाभ के चक्कर में नुकसान हो सकता है. प्रेम संबंध वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा है. मन शांत रहेगा. आय बढ़ सकती है. 


धनुः नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. धन का प्रवाह बना रहेगा. बीमारी से राहत मिलेगी. समाजसेवा के कार्य में दिलचस्पी बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंध सुखमय रहेंगे. 


मकरः ऑफिस में सीनियर का सहयोग मिलेगा. अतिरिक्त कार्य से बचें. प्रेम प्रस्ताव सफल हो सकते हैं. घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. दोस्त के साथ पर्यटन घूमने जा सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.


कुंभः पिता का सहयोग मिलेगा. ये सप्ताह अच्छा रहेगा. करियर में मार्गदर्शन मिलेगा. शुभचिंतकों से सलाह मिल सकती है. दोस्त व्यवसाय में सहायता कर सकता है. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त काम मिल सकता है. 


मीनः जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. प्रेम संबंध मधुर रहेंगे. शैक्षणिक कार्यों को गति मिलेगी. भूमि विवाद हो सकता है. अपने कार्य पर ध्यान दें. पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Home: घर के वास्तु दोष से हो गए हैं परेशान, इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा


(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)