Why Girls Love Teddy Bear: ज्यादातर लड़कियों को टेडी बियर (teddy bears) बहुत पसंद आते हैं. इनको जब टेडी बियर दिख जाता है तो इनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इन लड़कियों को प्यार का इजहार करते समय टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे ये लड़कियां बहुत खुश हो जाती हैं क्योंकि लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं. अगर आपकी पार्टनर गुस्सा हो गई है तो आप उसे टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे उसका गुस्सा पलभर में शांत हो जाएगा. आपने सुना भी होगा कि वैलेंटाइन वीक में एक डे टेडी डे भी आता है. इससे आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि लड़कियों को टेडी बियर कितना पसंद आता है, लेकिन इसका कारण क्या है,वो आपको बताते हैं? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़कियों को टेडी बियर से इतना लगाव क्यों ?
लड़कियों की उम्र कितनी भी हो जाए, उन्हें टेडी बियर बहुत पसंद आता है. वो उनका बेस्टफ्रेंड होता है. जो लड़कियों के गुस्से को दूर करता है. बता दें कि वैलेंटाइन वीक में लड़कियां टेडी डे का इंतजार बेसव्री से करती हैं. इस दिन उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर आज उन्हें टेडी बियर गिफ्ट देगा. 


लड़कियों के गुस्से को दूर करता है
टेडी बियर लड़कियों के गुस्से को दूर करने में मदद करता है. कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि आपकी पार्टनर आपसे गुस्सा हो गई है तो आप उसे टेडी बियर गिफ्ट करके मना सकते हैं. इससे आपकी पार्टनर झट से मान जाएगी. ये आपकी पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाता है. जिससे गुस्सा शांत हो जाता है. 


हग करना आरामदायक
लड़कियां जब घर पर अकेली होती हैं तो वो टेडी बियर को हग करना पसंद करती हैं क्योंकि वह बहुत आरामदायक होता है. इसलिए उन्हें टेडी बियर हग करना अच्छा लगता है. 


टेडी से रूम अच्छा लगता है
लड़कियों को टेडी बियर बहुत अच्छे लगते हैं. जिसकी वजह से वे घर में टेडी बियर रखना पसंद करती हैं तथा इससे घर की शोभा भी बढ़ती है.