Shivpuri News: सरकार भले ही महिलाओं को लेकर कितने ही वादे करें. लाडली बहन हो या लाडली लक्ष्मी कितनी भी योजनाएं चला ले लेकिन जमीनी स्तर पर अक्सर सभी योजनाएं अपना दम तोड़ देती हैं. इसकी बानगी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखने को मिली. यहां एक प्रसूता को वक्त पर एंबुलेंस नहीं पर उसकी डिलीवरी एक ऑटो में हो हो गई. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बार-बार कॉल करने पर भी नहीं आई 108 एंबुलेंस
मामला शिवपुरी के शेरगुड़ा गांव में देखने को मिला, जहां एक महिला के परिवार वालों ने महिला की डिलीवरी के लिए जब उसे जिला अस्पताल लाना चाहा तो उन्होंने कई बार 108 एंबुलेंस को फोन लगाया. लेकिन बात होने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो महिला के परिजन 300 रुपए में ऑटो करकर उसे अस्पताल लेकर आए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसूता ने रास्ते में एक बच्चे को जन्म दे दिया.


बदहाल अस्पताल व्यवस्था
किसी तरह परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर आए तो अस्पताल के गेट पर ही उन्हें एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा लेकिन अस्पताल से कोई भी स्टाफ लेने नहीं आया. बड़ी मुश्किल से प्रसूता को अंदर लिया गया. हालांकि, अब महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है.


इनपुट- शिवपुरी से पूनम पुरोहित की रिपोर्ट, ZEE मीडिया