शैलेन्द्र सिंह/बिलासपुर: बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा रेल से कटकर आत्महत्या कर लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक के परिजन और इलाके के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महादेव एप के मास्टरमाइंड 'सट्टा किंग' ने किया सरेंडर, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा


दरअसल पूरा मामला कल का है. बताया जा रहा है हरिशचन्द गेंदले ने रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पर परिजन आरोप लगा रहे है कि एक स्कूली छात्रा जब साइकल से अपने घर लौट रही थी, उस दौरान हरीश गेंदले जो बाइक पर था, उसकी टक्कर हो गयी थी. जिस पर दोनों का विवाद हुआ था. जिसके बाद स्कूली छात्रा ने पुलिस से इसकी शिकायत बिल्हा थाने में कर दी थी.


थाने में हुई मारपीट
परिजनों ने आज आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में हरिशचंद्र और उसके पिता को थाने में बुलाया और उसके साथ पुलिस ने मारपीट की है. आरोप ये भी है कि थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने हरीश से 20 हजार रुपये की मांग की थी.


ट्रेन से कटकर आत्महत्या
उसके बाद कल खबर आई कि हरीश ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. मामले में खासा तूल पकड़ लिया और परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण बिल्हा थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है..