True Love story: युवक ने मृत Girlfriend से की शादी, देखिए इमोशनल Video
हिंदी सिनेमा के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है, आपने जरूर देखी होगी. उस फिल्म में एक डायलॉग था- हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार.. प्यार भी एक बार होता है. असम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है, आपने जरूर देखी होगी. उस फिल्म में एक डायलॉग था- हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार.. प्यार भी एक बार होता है. असम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी मृत गर्लफ्रेंड से उसके अंतिम संस्कार में शादी की और जीवनभर अविवाहित रहने का फैसला भी लिया. इस खबर को जिसने भी सुना, वो भावुक हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम के मोरीगांव में रहने वाले 27 साल के बिटुपन तमुली का अफेयर 24 साल की प्रार्थन बोरा से कई सालों से चल रहा था. लेकिन हाल ही में वो बीमार हो गई और उसके बाद उसे गुवाहटी के अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन यहां उसकी शुक्रवार को मौत हो गई. अब असली प्रेम की कहानी यही से शुरू होती है.
अंतिम संस्कार में की शादी
बीमारी के बाद प्रार्थना तो मर गई लेकिन वो बिटुपन के दिल की मोहब्बत को नहीं मार सकी. जी हां, बिटुपन ने अपनी मृत प्रेमिका के अंतिम संस्कार में शादी कर ली और जीवन भर अविवाहित रहने का फैसला भी कर लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी मृत गर्लफ्रेंड या यूं कहे कि नवविवाहित दुल्हन की मांग में सिंदूर लगा रहा है. युवक ने अपनी पत्नी की अंतिम विदाई से पहले उसे जयमाला भी पहनाई और फिर उसके शरीर में दूसरी माला को छुआकर खुद गले में पहन ली. यह सब देखकर वहां मौजूद परिजन भी भावुक हो गए.