`महबूब` की बहादुरी से बची युवती की जान, खुद मालगाड़ी के आगे कूदा, फिर हुआ चमत्कार
भोपाल के बरखेड़ी फाटक के पास युवती आत्महत्या करने के लिए मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. उसे ऐसा करते देख एक युवक ने दांव पर लगा उसकी जान बचा ली.
भोपाल: शहर में एक जांबाज युवक के प्रयास से आत्महत्या करने गई लड़की की जान बच गई. युवती मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी थी. उसे ऐसा करते देख युवक भी ट्रैप पर छलांग लगा दिया और अपनी सूझबूझ से उसने न सिर्फ अपनी जान बचाई. बल्कि युवती को भी मौत के मुह से वापस ले आया. अब युवक की बहादुरी का इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें: 'महबूब' की बहादुरी: ऊपर से गुजरती रही 56 डिब्बों की मालगाड़ी, फिर जो हुआ...
समझदारी से बचाई जान
भोपाल के बरखेड़ी फाटक के पास एक 17 साल की लड़की जान देने के लिए रलवे ट्रैक पर कूद पड़ी. सामने से मालगाड़ी आते देख वहां मौजूद युवक महबूब उसे बचाने के लिए ट्रैक पर कूद गया. जब तक वो युवती को उठा के ला पाता तब तक मालगाड़ी आ गई. युवक ने समझदारी दिखाते हुए युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी ट्रैक पर लेट गया.
वीडियो देखें: रानू मंडल पर छाया Pushpa का खुमार, Srivalli गाने का डांस देख लोटपोट हुए लोग
हो रही युवक की वाहवाही
मालगाड़ी के 56 डिब्बे ऊपर से मिकल गए. हालांकि जांबाज युवक की हिम्मत से किए गए जान बचाने के प्रयास से दोनों का बाल भी बांका नहीं हुआ. युवक के प्रयास के लिए इलाके में इसकी वाहवाही हो रही है. वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि युवक ने कैसे लड़की की जान बचाई.
जांच में जुटी पुलिस
मामला भोपाल के बरघेड़ी रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी लगते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. युवती ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है. फिलहाल पुलिस उससे ऐसा करने के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है.
WATCH LIVE TV