होशंगाबादः सोशल मीडिया का दखल हमारे जीवन में इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग उस वर्चुअल दुनिया में लाइक्स पाने के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो उनकी ही जान पर भारी पड़ जाता है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल होशंगाबाद में पिकनिक मनाने गए एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के पास वीडियो बना रहा था, इसी दौरान वह उसकी चपेट में आ गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो बनाने में गई जान!
खबर के अनुसार, होशंगाबाद जिले के पांजरा गांव का रहने वाला युवक संजू चौरे रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. तीनों दोस्त इटारसी के शरद देव के जंगलों में पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान संजू ने रेलवे पटरी के किनारे आती हुई ट्रेन के साथ वीडियो बनाने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उसकी जान पर भारी पड़ा. दरअसल संजू तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से टकराकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 


खबर के अनुसार, संजू ने जैसे ही ट्रेन को आते देखा तो वह हाथ में मोबाइल लेकर पटरी किनारे चलने लगा लेकिन वह पटरी के इतने करीब चल रहा था कि जैसे ही ट्रेन आई, वह ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से टकरा गया. इस टक्कर से संजू के सिर में गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गया. इसके बाद संजू को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.


बता दें कि सोशल मीडिया पर चर्चित होने के चक्कर में जान गंवाने वाला संजू पहला नहीं है. इससे पहले भी कई युवा ऐसे ही जोखिम उठाकर काल के गाल में समा चुके हैं. बीते अगस्त में ही यूपी के ओरैया जिले में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी. दरअसल ओरैया के बिलंदपुर गांव में रहने वाले 19 साल के बादल ने अपने दोस्तों को तालाब के किनारे खड़े होकर वीडियो बनाने के लिए कहा और खुद दौड़कर पानी में छलांग लगा रहा था. वीडियो के चक्कर में बादल ने इतनी तेजी से तालाब में छलांग लगाई कि उसका सिर तालाब के किनारे की मिट्टी में धंस गया. जब तक उसे निकाला गया, तब तक बादल की मौत हो चुकी थी. बादल के दोस्तों ने बताया कि वह मुंडेर पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे.