मध्य प्रदेश के युवाओं को नहीं भा रही Seekho Kamao Yojana, 5 दिन में आए महज 1 लाख आवेदन; जानें जिलेवार आंकड़े
Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लॉन्च हुए 5 दिन हो गए हैं. लेकिन, इसकी रफ्तार बेहद धीमी है. अभी तक राज्य में महज 1 लाख युवाओं ने आवोदन किया है. इसमें सबसे ज्यादा 5805 आवेदन सागर जिले के हैं. जबकि, सबसे कम 393 आवेदन अलीराजपुर से आए हैं. जानिए जिले वार आकड़े.
Seekho Kamao Yojana: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शिवराज सरकार (CM Shivraj) ने सीखो कमाओ योजना लॉन्च की है. इसमें प्रदेश के शिक्षित युवाओं को इनके कौशल के आधार पर प्रशिक्षण दिलाकर संबंधित क्षेत्र में नौकरी दिलाने की बात कही जा रही है. सबसे खास बात की प्रशिक्षण के दौरान सरकार युवाओं को स्टाइपेड के रूप में 8 से 10 हजार रुपये भी देगी. लेकिन, राज्य के युवाओं को ये योजना अभी रास नहीं आ रही है. योजना की लॉन्चिंग के बाद महज 1 लाख आवेदन आए हैं.
युवा नहीं ले रहे रुझान
योजना को लॉन्च हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन, अभी तक महज 1 लाख युवाओं ने ही इसके लिए पंजियन कराया है. 1,17,480 पंजियन का आंकड़ा अनुमान से काफी कम है. जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि युवा अभी इसमें रुझान नहीं ले रहे हैं.
All About Gotra: सनातन में गोत्र क्या है? जानें इसे पता लगाने का आसान तरीका, वैज्ञानिक महत्व और उपयोग
सबसे ज्यादा सबसे कम कहां
अब तक सबसे ज्यादा पंजीयन सागर जिले से हुए हैं. यहां 5805 युवाओं ने किया पंजीयन कराया है और योजना का लाभ लेना चाहते हैं. जबकि, सबसे कम आवेदन अलीराजपुर से आए हैं. जिनकी संख्या महज 393 है. वहीं रीवा में 5681, सतना में 5264, जबलपुर में 4624 और भोपाल में 4181 युवाओं ने पंजीयन कराया है.
ये हैं जिलेवार आंकड़े
- आगर मालवा में 910
- अलीराजपुर में 393
- अनूपपुर में 1284
- अशोक नगर में 1870
- बालाघाट में 2567
- बड़वानी में 811
- बैतूल में 1909
- भिंड में 2012
- भोपाल में 4181
- बुरहानपुर में 557
- छत्तरपुर में 3267
- छिन्दवाड़ा में 2711
- दमोह में 4027
- दतिया में 1050
- देवास में 1793
- धार में 1597
- डिंडौरी में 1053
- खंडवा में 1490
- गुना में 2487
- ग्वालियर में 3564
- हरदा में 692
- नर्मदापुरम में 1970
- इंदौर में 2277
- जबलपुर में 4624
- झाबुआ में 632
- कटनी में 2509
- खरगोन में 1713
- मण्डला में 1705
- मन्दसौर में 2800
- मुरैना में 2356
- नरसिंहपुर में 3025
- नीमच में 1069
- निवाड़ी में 694
- पन्ना में 1825
- रायसेन में 2448
- राजगढ़ में 2947
- रतलाम में 1799
- रीवा में 5681
- सागर में 5805
- सतना में 5264
- सीहोर में 3260
- सिवनी में 2365
- शहडोल में 2014
- शाजापुर में 1839
- श्योपुर में 784
- शिवपुरी में 2689
- सीधी में 2154
- सिंगरौली में 1690
- टीकमगढ़ में 1981
- उज्जैन में 2607
- उमरिया में 1085
- विदिशा में 3644
ये भी पढ़ें: आजमाएं सरसों के तेल और मेथी-लहसुन के ये उपाय, 15 दिन में देखें कमाल
क्या है सीखो कमाओ योजना?
मध्य प्रदेश की सीखो कमाओ योजना शिवराज सरकार की बड़ी महत्वकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से सरकार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलावाएगी. इसके जरिए सरकार मध्य प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद कर रही है ताकि वे अच्छे रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें. इसकी सबसे खास बात ये है कि इस प्रशिक्षण में सरकार युवाओं को सिखाने के साथ ही 8 से 10 हजार रुपये का स्टाइपेड भी देगी.
Teen Aankh Wali Billi: क्या आपने देखी है 3 आंखों की बिल्ली, वीडियो देख चकराए लोग