अनिल नगर/राजगढ़ : अग्निपथ योजना को लेकर पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों से चिंताजनक तस्वीरें सामने आईं हैं. हालांकि राजगढ़ में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है. राजगढ़ के युवाओं ने अग्निपथ योजना के लाभ बताए और इस योजना का स्वागत किया. युवाओं का कहना है कि जो लोग अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं और देश में आगजनी की घटनाएं कर रहे हैं. उन युवकों को अग्निपथ योजना के बारे में पता भी नहीं है और माहौल खराब करने वाले साजिश के शिकार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज तीनों सेनाओं की हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर आज तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा की थी. जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने योजना को लेकर सवालों के जवाब दिए हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हर साल करीब 17,600 कर्मी समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेते हैं, ऐसा नहीं है कि अग्निपथ योजना के तहत ही लोग (सेना से) बाहर आएंगे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने अग्निपथ भर्ती योजना पर कहा कि हम सशस्त्र बलों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए यह सुधार ला रहे हैं.


गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के तहत सरकार की योजना युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने की है. युवा युवा चार साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे. सेना में भर्ती होने वाले जवानों में से सिर्फ 25 फीसदी जवानों को ही रखा जाएगा और इसको लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है.