भोपाल: मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा की मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका का फॉर्मेट बदल दिया है. राज्यसेवा की मुख्य परीक्षा से ये नया फॉर्मेट लागू हो सकता है. एमपीपीएससी उम्मीदवारों की प्रैक्टिस के लिए नए प्रारुप का नमूना जारी भी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-खुशखबरीः पटवारी, क्लर्क सहित 1152 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी डिटेल


दी गई लाइनों में देने होंगे उत्तर
बता दें कि जारी प्रारुप में 20 शब्द में उत्तर देने वाले प्रश्न के नीचे चार लाइनें दी गई हैं, जिसमें अपना उत्तर लिखना लिखना होगा. जबकि 300 शब्द वाले प्रश्न के नीचे तीन पेज और 100 शब्द वाले प्रश्न के उत्तर के लिए 11 लाइनें दी गयी हैं. तय शब्दों से ज्यादा में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-SSC GD Constable Result 2018: आज जारी होगा फाइनल रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक


उम्मीदवारों ने की शिकायत
उम्मीदवार का कहना है कि आयोग ने प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए कम जगह दी गई है. खासकर 100 शब्द वाले उत्तर के लिए दी गई जगह को लेकर उम्मीदवार शिकायत कर रहे हैं. 


आपको बता दें कि पीएससी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका अलग-अलग दिया करता था. लेकिन इस नए फॉर्मेट में प्रश्न और उत्तर पुस्तिका को एक ही में कर दिया है. एक ही शीट में प्रश्न होंगे और उसी के नीचे उम्मीदवारों को कम जगह में उत्तर देना होगा. 


वर्ड लिमिट क्रॉस करने पर कटेंगे अंक
आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि तय किए गए शब्दों से ज्यादा में जवाब लिखने पर अंक काटे जाएंगे. अब उम्मीदवारों को शब्दों को छोटा-छोटा कर के लिखना होगा. जिसमें उन्हें खासा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. 


Watch LIVE TV-