इंदौर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल में आठ फरवरी को आयोजित किसान रैली के हफ्ते भर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 फरवरी को मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश बीजेपी इकाई पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे को अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों का शंखनाद बता रही है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री 15 फरवरी को होशंगाबाद और 16 फरवरी को धार में जन समुदाय को संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की इन रैलियों के जरिये बीजेपी की ओर से प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगा." सूबे में गत नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में बीजेपी की 15 साल पुरानी सत्ता चली गयी थी और विजयी कांग्रेस इतने ही बरस बाद सत्ता में लौटी थी. बीजेपी की चुनावी हार के बाद सूबे में मोदी की आगामी रैलियों को सियासी लिहाज से बेहद अहम आंका जा रहा है. 


बीजेपी संगठन के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैलियों के जरिये पार्टी सूबे में अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें लोकसभा चुनावों की आगामी जंग के लिये तैयार करना चाहती है. प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. वर्ष 2014 के पिछले चुनावों में बीजेपी ने इनमें से 26 सीटें जीती थीं, जबकि शेष तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं.


(इनपुट भाषा से)