छत्तीसगढ़ में 4143 पदों पर नई संविदा भर्ती को मंजूरी, जानें डिटेल्स
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने बीते दिनों महीने की 23 तारीख को 1625 पदों पर संविदा भर्ती के लिए अनुमति मांगा था.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों की कमी हो गई है. जिससे निपटने के लिए प्रदेश की बघेल सरकार संविदा पर 4143 पदों पर भर्तियां करने जा रही है. परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है.
MPBSE Admit Card 2021: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें 10वीं/12वीं का प्रवेश पत्र
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने बीते दिनों महीने की 23 तारीख को 1625 पदों पर संविदा भर्ती के लिए अनुमति मांगा था. लेकिन स्थितियां बदतर होने के बाद इसके मांग में भी बढ़ोतरी हो गई. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेंद्र सिंह गौर ने पिछली मांग के 1625 पदों को मिलाकर कुल 4143 पदों पर संविदा भर्ती की अनुमति का आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों की ये नियुक्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मापदंडों और कलेक्टर दर पर तीन महीने की संविदा पर होंगी. इन कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान आपदा मोचन निधि और कोविड-19 नियंत्रण के लिए दी गई दूसरी निधियों से किया जाएगा.
MP में अब नहीं होगी Remdesivir की कमी, हर माह 1 लाख डोज उपलब्ध कराएगी सरकार
परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग से आदेश मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भर्ती का आदेश जारी कर दिया है. जिसमें जल्द से नियुक्तियों के बारे में कहा गया है.
WATCH LIVE TV