नई दिल्लीः नए साल का स्वागत सभी लोग खुशियों के साथ करते हैं. खास बात यह है कि हर इंसान नए साल पर कुछ नया करने की चाहत रखता है. हर इंसान नए साल पर कुछ ऐसे लक्ष्य भी निर्धारित करता है जिन्हें वह पूरा करना चाहता है. क्योंकि नया साल सभी के लिए बहुत मायने रखता है. लेकिन कुछ छोट-छोटे काम अगर इस साल पर अपनी लाइफस्टाइल में जोड़ ले तो यह आपके जीवन को तो बेहतर बनाएंगे ही जबकि इससे आपका पूरा साल भी शानदार रह सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिश्तों को बनाए मजबूत 
हर इंसान के लिए रिश्ते सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. इसलिए इस साल पहला लक्ष्य यही बनाए कि आप अपने रिश्तों को सबसे मधुर बनाकर रखेंगे. जो कुछ गलतियां आपने पिछले साल की थी कोशिश करेंगे इस बार वे गलतियां दोबारा न हो. जो लोग आपकों को सबसे ज्यादा मानते हैं उनकी सलाह जरुर ले. जबकि अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ करीबी बनकर अपने आप को इस नए साल में खुश और स्ट्रांग रखने की कोशिश करें. 


ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते नहीं जाना चाहते बाहर? इन खास तरीकों से घर पर ही मनाएं नए साल का यादगार जश्न


सेहत को मजबूत बनाए 
बीता हुआ साल हमे यह जरुर सिखा गया है कि अगर खुश और बीमारियों से दूर रहना है तो सेहत को मजबूत रखना होगा. जबकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी सेहत सबसे जरुरी होती है. इसलिए इस साल हर इंसान को अपनी सेहत मजबूत बनाने का लक्ष्य जरुर रखना चाहिए. क्योंकि खुद को फिट रखना हर इंसान की सबसे बड़ी जरुरत होती है. इस बार योग, मॉर्निग वॉक, जिम या फिर सेहत बनाने से जुड़ा जो भी काम आपको को अच्छा लगता है उसे नए साल की शुरूआत से ही करना चाहिए. ताकि आप सालभर स्वस्थ और मजबूत रहे. 


काम के लिए करें तकनीक का इस्तेमाल 
बढ़ते हुए आधुनिक युग तकनीक का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसलिए इस साल हर इंसान को अपने आपको को आंगे बढ़ाने के लिए तकनीक का भी पूरा इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि तकनीक के बहुत से फायदे होते हैं. ऐसे में इस बार तकनीक का सही इस्तेमाल करते हुए कुछ नया करने का शौक पूरा करना चाहिए. ताकि आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर सके. हालांकि लोग कई बार मोबाइल और गेजेट्स का इस्तेमाल कुछ ज्यादा करते है, ऐसे में जरुरी है आप खुद के लिए भी समय निकाले और एक जरुरी दूरी भी बना कर रखे. 


ये भी पढ़ेंः Bank Holiday 2021: जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट


 


पॉजिटिव सोच के साथ बढ़े आगे 
कई बार हम कुछ नया करने की सोच रखते है, कि हमे कुछ नया करना है. लेकिन अक्सर हम अपनी  रोजमर्रा की लाइफ स्टाइल में अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते. लेकिन करियर को एक नया आयाम देने के लिए या फिर आय के नए स्रोत विकसित करने के लिए कोई नई स्किल या हॉबी सीखने का संकल्प ले सकते हैं. ऐसा भी नहीं है कि अगर इंसान कुछ नया करने की सोचे और उसे पूरा न कर पाए. ऐसे में इस बार नए साल की शुरूआत पॉजिटिव सोच के साथ करे और आपने जो भी लक्ष्य अपने लिए तय किए हैं उन्हें इस साल पूरा करने की कोशिश जरुर करे. 


खुद के लिए समय निकलना 
आज की बढ़ती लाइफस्टाइल में लोग ज्यादा व्यस्त रहते हैं और खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. कई बार तो अव्यवस्थित जीवन के कारण हम समय पर कहीं पहुंच नहीं पाते हैं, जिससे हमारी छवि खराब होती है. इसलिए इस बार आप नए साल पर अनुशासित जीवन का संकल्प ले सकते हैं. अपने लिए भोजन, सोने, खेलने, एक्सरसाइज करने, पढ़ने आदि के लिए समय निर्धारित करके जीवन को व्यवस्थित करें ताकि आपका हर काम समय से पूरा हो और ऐसा करके आप खुद के लिए भी समय निकाल सकेंगे. 


वर्तमान समय को साथ लेकर तैयार करे भविष्य की योजनाएं 
कोरोना वाले साल ने हमे बहुत कुछ सिखाया है. खासकर वर्तमान को साथ लेकर भविष्य में किस तरह आगे बढ़ना है यह हमे पिछले साल ने बहुत कुछ सिखाया है. इसलिए आने वाले साल में एक विशेष योजना बनाकर संघर्षशील समय में किस प्रकार सर्वांगीण विकास हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. ताकि हम भविष्य में इस प्रकार की किसी भी वैश्विक संघर्ष के लिए खुद को तैयार रखे और आगे बढ़ते रहे. 


अपने बजट के अनुसार खर्च करें और पैसों की बचत करें 
बीते हुए साल ने हमे हर चीच की अहमियत बताई है. चाहे फिर वह पैसा हो या वक्त इसलिए नए साल में हमे बचत करने का संकल्प भी लेना चाहिए.  आप सब अपने वेतन का एक हिस्सा सेविंग के लिए रखें, जिसे आप बाद में अपनी जरूरत की वस्तुएं, वाहन और अन्य जरुरी कामों में इस्तेमाल कर सके. क्योंकि यही बजत आने वाले भविष्य में आपके काम आ सकती है जिसे आप कही भी निवेश कर सकते हैं.  जबकि बजत करने से आप कर्ज से भी बच सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः इस तरह हुआ नए साल का स्वागत, देखें जश्न की आकर्षक तस्वीरें


WATCH LIVE TV