भोपाल: कोरोना काल में जहां पढ़ाई, राजनैतिक रैलियां, सरकारी बैठकें सब ऑनलाइन हो रही हैं. तो अब भोपाल में लोगों ने बकरीद पर बकरा भी ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के कारण भोपाल में दस दिन तक लॉकडाउन है और 1 अगस्त को बकरीद भी है. ईद के त्यौहार में कोई कमी ना आए, इसके लिए बकरों की कुर्बानी के लिए ऑनलाइन डीलिंग की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-जबलपुर में एक बार फिर 58 घंटे का टोटल लॉकडाउन, बैंकिंग सेवाएं भी रहेंगी बंद


आपको बता दें कि इसके लिए बकरा डीलर्स ने बकायदा कई व्हाट्सएप ग्रुप और ऑनलाइन साइट्स भी खोल रखी हैं. जहां बकरों की ऊंचाई, लंबाई रेट के साथ फोटो और वीडियो डाले जाते हैं. जहां खरीदार बकरों की नस्ल और कीमत देखकर मोलभाव करता है. पसंद आने पर ऑनलाइन ही डील फिक्स की जाती है और खरीदार बकरा लेने पहुंचता है.


आपको बता दें कि ऐसे में ऑनलाइन बकरा खरीददारों को बकरा तो मिल रहा है लेकिन उसकी कीमत पहले से महंगी है.


बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण कुर्बानी के बकरे का बाजार ना लगने से मुस्लिम संगठन के लोगों ने भोपाल प्रशासन से नाराजगी भी जाहिर की है.


Watch LIVE TV-